बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. कौन बनेगा करोड़पति का मंच एक बार फिर से सज चुका है. अमिताभ शो के नए एपिसोड्स की शूटिंग कर रहे हैं और जल्द ही दर्शकों को एक बार फिर से अपना पसंदीदा शो देखने को मिलेगा. अमिताभ ने बुधवार को शो के सेट से अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि वह 12 घंटे तक काम कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है और वह अक्सर सेट से तस्वीरें अपलोड करते रहते हैं. हर सीजन की शुरुआत से पहले अमिताभ ऐसा करते हैं और इस बार की तस्वीरें काफी इंट्रेस्टिंग हैं.
वजह ये है कि ऑडियंस वाले सेक्शन की जगह इस बार स्क्रीन्स देखने को मिलेंगी. अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर की जा रही इन तस्वीरों ने फैन्स का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है. इधर बिग बी भी दर्शकों के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं.
अमिताभ ने बताया कि वह 12-14 घंटे तक काम कर रहे हैं. अमिताभ ने नई तस्वीरें शेयर करते हुए भवानी प्रसाद मिश्रा की एक कविता से प्रेरित होते हुए कुछ लाइनें लिखी हैं जिसके जरिए उन्होंने अपनी बात जाहिर करने की कोशिश की है.
उन्होंने लिखा, "जी हाँ हुजूर मैं काम करता हूं, मैं तरह-तरह के काम करता हूं, मैं किस्म किस्म के काम करता हूं, कुछ काम किए थे मैंने मस्ती में, कुछ किए प्रात-रात जबरदस्ती में."
अमिताभ ने आगे लिखा, "ये KBC की लत लगी है, लोगों को, संतुष्ट करूं बस यही अपेक्षा Sony को. शुरुआत हुई है, अभी तो दिन कुछ बाकी हैं, स्नेह आदर प्यार मिले, तो हम आभारी हैं." हम अपना काम करें, तुम अपना काम करो."
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में भी कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनके साथ उन्होंने लिखा, "काम खत्म करने की रफ्तार में सुबह जल्दी उठकर काम करना होता है... फिर थोड़ा और काम."
अमिताभ ने लिखा, "12-14 घंटे प्रतिदिन तक काम. काम खत्म करने पर हैरत होती है कि आगे और क्या बचा है. क्रू के साथ काम करना है और सपोर्ट जोड़े रखने का काम करता है."