अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति आज शाम यानी 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इस शो का 13वां सीजन सभी एक टीवी स्क्रीन्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है. शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि केबीसी को कहां, कब और कैसे देखें, तो हम आपको बता देते हैं.
साल 2000 में शुरू हुए कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन इस साल आ रहा है. अमिताभ बच्चन पूरी तैयारी के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. शो के शुरुआती सालों में इसकी इनामी राशि एक करोड़ रुपये हुआ करती थी, जो अब बढ़कर पांच करोड़ हो गई है.
केबीसी 13 आज यानी 23 अगस्त की शाम से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल पर शुरू होने वाला है. यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे आया करेगा. अगर आपको इस शो को ऑनलाइन देखा है तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव और जिओ टीवी पर देख सकते हैं.
इस बार एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर ज्ञान का भंडार लिए कंटेस्टेंट्स आएंगे और अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठ उसका प्रदर्शन भी करेंगे. अमिताभ बच्चन के शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. इस बार शो का स्लोगन 'जवाब आप ही हो' है.
शो में झारखंड के एक साइंटिस्ट शिरकत करने वाले हैं, जो अलग अंदाज में अपने राज्य के बच्चों को रोबॉटिक्स और ड्रोन से शिक्षित करते हैं. इन कंटेस्टेंट का नाम ज्ञानराज है. ज्ञानराज प्रधानमंत्री मोदी से भी जुड़े हैं. वह अपने विद्यार्थियों को इसरो भेजना चाहते थे.
इसके अलावा शो पर एक दृष्टिहीन महिला भी नजर आने वाली हैं, जिनका काम हिमानी बुंदेला है. हिमानी को शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है. वह अमिताभ का हाथ पकड़कर मंच पर आती हैं. अमिताभ हिमानी से 1 करोड़ का सवाल भी पूछने वाले हैं. वह शो के जरिए लोगों के लिए मिसाल भी कायम करेंगी.
बता दें कि पिछले साल अमिताभ बच्चन केबीसी 12 में नजर आ आए थे. इस शो के शूट को उन्होंने कोरोना हाल में किया. बाद में उन्हें कोरोना वायरस ने भी पकड़ लिया था. कोरोना को मात देने और शो में सुरक्षा की ज्यादा सावधानी रखते हुए इस बार केबीसी 13 को लाया गया है.
केबीसी 13 को देखने के लिए फैंस उत्सुक और उत्साहित हैं. अमिताभ बच्चन के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह ब्रह्मास्त्र, झुंड, द इंटर्न, चेहरे, मेडे और गुड बाय जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं. अमिताभ इस समय इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त स्टार हैं.