खतरों के खिलाड़ी जल्द शुरू होने वाला है. शो की शूटिंग केपटाउन में पूरी हो चुकी है. 8 जुलाई को शो की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई. सभी स्टार्स प्रेस कॉन्सफ्रेंस में नजर आएं.
स्टार्स की फोटोज वायरल हैं. एक्ट्रेसेज का लुक भी चर्चा में बना हुआ है. ज्यादातर स्टार्स ने ब्लैक लुक कैरी किया. सभी का स्टाइल स्टेटमेंट देखते ही बनता है.
अनुष्का सेन ब्लैक कलर की लेदर स्कर्ट और वन स्ट्रैप टॉप में दिखीं. उन्होंने मैचिंग हाई बूट्स भी कैरी किए. ओपन हेयर, स्मोकी आईज में अनुष्का का लुक शानदार था.
वहीं दिव्यांका त्रिपाठी की बात करें तो उन्होंने कई कैंडिड पोज भी दिए. उनका मस्तीभरा अंदाज देखने को मिला. दिव्यांका की स्माइल भी देखते ही बनती थी.
उनके लुक की बात करें तो वो ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिखी. उन्होंने भी हाई हील्स के साथ अपना लुक पूरा किया. दिव्यांका का फैशन स्टेटमेंट खूब वायरल है.
बिग बॉस फेम निक्की तंबोली भी काफी ग्लैमरस लुक में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस कैरी की. वन शोल्डर ड्रेस, हाई हील्स और न्यूड मेकअप में निक्की का स्टाइल हमेशा की तरह छाया रहा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का डिफरेंट अंदाज देखने को मिला. वो बाकी एक्ट्रेसेज से हटकर नजर आईं. उन्होंने इस ईवेंट के लिए व्हाइट कलर को चुना.
श्वेता ने बॉसी लुक कैरी किया. उन्होंने व्हाइट कलर का पेंट और ब्लेजर कैरी किया. श्वेता तिवारी अपने लुक्स पर आजकल काफी काम कर रही हैं.
एक्ट्रेस सना मकबूल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिमरी वनपीस में दिखीं. उन्होंने अपने लुक को बहुत सिंपल लेकिन स्टाइलिश रखा. न्यूड मेकअप सना को खूबसूरत बना रहा था.
सिंगर आस्था गिल भी खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो पिंक एंड व्हाइट कलर की पोलका डोट्स वाली ड्रेस में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने व्हाइट शूज टीमअम किए.
एक्टर्स भी काफी डैशिंग अंदाज में पहुंचे. एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी ब्लैक जैकेट-ब्लैक पेंट और व्हाइट टी-शर्ट कैरी की. वो काफी हैंडसम लग रहे थे.
सिंगर राहुल वैद्य का लुक भी चर्चा में हैं. उन्होंने फ्लोरल प्रिंट का ब्लेजर कैरी किया. ब्लैक शेड्स और व्हाइट शूज में वो डैशिंग लग रहे थे.
विशाल आदित्य सिंह अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बिंदास अंदाज में पहुंचे. उनकी प्रिंटेड जैकेट कूल लुक दे रही थी.
सौरभ जैन ने भी ब्लैक कलर को इस ईवेंट के लिए चुना. इसके साथ उन्होंने ऑरेंज कलर की टी-शर्ट पेयर की.
फोटोज- योगेन शाह