Advertisement

टीवी

40 की उम्र में प्रेग्नेंट किश्वर मर्चेंट, शेयर की रोजाना होने वाली परेशानियां

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • 1/7

टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और उनके पति सुयश राय पहली बार मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं. शादी के 5 साल के बाद दोनों के घर में नन्हा मेहमान आने वाल है. किश्वर और सुयश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. ऐसे में अब किश्वर ने अपनी प्रेग्नेंसी के एक्सपीरिएंस को फैंस संग शेयर किया है.

  • 2/7

अपने नए वीडियो शेयर में किश्वर मर्चेंट प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में आने वाले बदलाव के बारे में बात कर रही हैं. किश्वर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया हैं. वह कहती हैं कि उन्हें नहीं पता था कि प्रेग्नेंसी के दौरान कई तरह की बीमारियां आपको घेर लेती हैं. 9 महीने का समय बहुत मुश्किल होता है और आपको हर दिन खुद का ख्याल रखना पड़ता है. प्रेग्नेंसी के दौरान थायराइड, हेमोराइड्स, ब्रेस्ट का बढ़ना, उनमें खुजली जैसी चीजों से गुजरना पड़ता है.

  • 3/7

वीडियो में किश्वर कहती दिख रही हैं कि इंस्टाग्राम पर जो खुश प्रेग्नेंट औरतें दिख रही हैं, वो सच नहीं है. प्रेग्नेंसी कोई मजे की बात नहीं है, उसमें काफी दिक्कतें भी होती हैं. साथ ही किश्वर ने अपनी डाइट का खुलासा भी किया. उन्होंने बताया कि वह क्या खाना और क्या नहीं. किश्वर ने बताया कि उन्होंने आम खाते हुए अपनी फोटो शेयर की थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया. इसपर उन्होंने कहा कि आम खाने के बारे में उन्होंने न सिर्फ गुगल कर जानकारी जुटाई है बल्कि अपनी मां और डॉक्टर से भी सलाह ली है.
 

Advertisement
  • 4/7

किश्वर ने कहा कि वह जल्दी बीमार नहीं होती हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें थायराइड हो गया है. इसके अलावा उन्हें हेमोराइड्स की दिक्कत भी हो गई है, जो बहुत सीरियस है. इस दौरान मूड स्विंग की समस्या भी उन्हें हो रही है. उन्होंने कहा कि आपको समझ नहीं आता कि आप क्या महसूस कर रहे हैं. ऐसे समय में आपको अपने लाइफ पार्टनर की ज्यादा जरूरत पड़ती है, जो आपकी परेशानियों को समझे, आपसे बात करे.

  • 5/7

किश्वर मर्चेंट का यह वीडियो करीब 7 मिनट का है. इस वीडियो पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '9 महीने का समय बेहद कठिन होता है. आपको हर दिन सर्वाइव करना होता है.' एक अन्य यूजर ने बताया कि उसे उल्टी की दिक्कत हो रही है. एक और अन्य यूजर ने किश्वर की तारीफ कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
 

  • 6/7

बता दें कि इससे पहले किश्वर मर्चेंट ने 40 साल की उम्र में प्रेग्नेंट होने और उससे जुड़ी मुश्किलों और रिस्क के बारे में बताया था. उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा था कि यह उनके लिए काफी मुश्किल था, लेकिन वह अपनी प्रेग्नेंसी से खुश हैं.

Advertisement
  • 7/7

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय का बच्चा अगस्त 2021 में दुनिया में आएगा.  किश्वर को पिछली बार सीरियल कहां हम कहां तुम में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने सीरियल लाल इश्क, रिश्ते लिखेंगे हम नए, गंगा संग अन्य में काम किया हुआ है. सुयश संग किश्वर की शादी साल 2016 में हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को छह साल डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था. 

Advertisement
Advertisement