Advertisement

टीवी

किश्वर मर्चेंट की हुई गोदभराई, मेहंदी में बना खास डिजाइन हो रहा वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट प्रेग्नेंट हैं. अगस्त में उनकी डिलीवरी होनी है. किश्वर और सुयश अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बुधवार को किश्वर की गोद भराई का फंक्शन हुआ, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं.

  • 2/9

किश्वर बेबी शावर को लेकर काफी एक्साइटेड दिखीं. किश्वर ने एक दिन पहले ही फैंस संग डेकोरेशन, मेहंदी डिजाइन को शेयर करना शुरू कर दिया था. गोदभराई के लिए किश्वर ने खास डिजाइन की मेहंदी लगवाई, जो कि बेहद खूबसूरत है.

  • 3/9


किश्वर मर्चेंट की मेहंदी में क्रेडल, दूध की बोतल, खिलौने, कपड़े, बेबी बंप में बैठी प्रेग्नेंट लेडी का डिजाइन बना है. मेहंदी से दूसरे हाथ पर मॉम टू बी, बेबी शॉवर लिखा है. किश्वर की इस क्रिएटिव मेहंदी का डिजाइन सभी को पसंद आ रहा है. 

Advertisement
  • 4/9

किश्वर ने मेहंदी लगवाते हुए भी फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस ने मेहंदी लगाने वाली लेडीज की तारीफ की है. उनके काम का प्रमोशन करते हुए फैंस को कहा कि वे शादी या बेबी शावर के वक्त जरूर इनसे संपर्क करें.
 

  • 5/9


किश्वर ने डेकोरेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. व्हाइट एंड गोल्डन कलर के गुब्बारों से सजावट की जा रही है. किश्वर ने बेबी शावर के लिए एथनिक लुक चुना. उन्होंने पिंक कलर का अनारकली सूट पहना है.

  • 6/9

किश्वर ने अपने लुक को कंप्लीट करते हुए गले में मंगलसूत्र, हाथों में चूडा, रिंग पहनी. बेबी शावर में किश्वर किसी न्यूली मैरिड से कम नहीं लग रही हैं.  मैचिंग ईयरिंग्स और टीका उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं.

Advertisement
  • 7/9

किश्वर के पति सुयश ने इस इवेंट के लिए लाइट ब्लू कलर का कुर्ता और सफेट पायजामा चुना. किश्वर और सुयश एकसाथ परफेक्ट कपल लगे. इस खास मौके पर किश्वर ने केक भी काटा.
 

  • 8/9

किश्वर मर्चेंट ने मार्च में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. किश्वर के बेबी शावर की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. फैंस और सेलेब्स किश्वर को बधाई दे रहे हैं. 
 

  • 9/9

किश्वर अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रही हैं. किश्वर ने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कई सारी तस्वीरें शेयर कीं. इनमें किश्वर के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखने को मिला.

 

PHOTOS: kishwer merchantt instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement