टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट जल्द ही मां बनने वाली हैं. इसी महीने उनकी डिलीवरी होनी तय है. बता दें कि किश्वर ने मार्च 2021 में पति सुयाश राय संग प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.
सोशल मीडिया पर इन्होंने पोस्ट शेयर की थी, साथ ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद से ही किश्वर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट्स दे रही हैं.
इसके साथ ही यूट्यूब चैनल भी किश्वर ने शुरू किया है, जिस पर वह कॉन्टेंट डालती हैं. हाल ही में किश्वर मर्चेंट ने अपना प्रेग्नेंसी शूट कराया, जिसमें वह व्हाइट मोनोकनी के साथ पीले रंग की ओवरसाइज शर्ट पहनी है.
जूट हैट लगाई हुई है और बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. कुछ फोटोज में सुयाश राय भी नजर आ रहे हैं. किश्वर का यह मैटरनिटी शूट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फोटोज शेयर करते हुए किश्वर ने लिखा कि यह एक वाइब है, सूकिश का बेबी.
बता दें कि किश्वर नन्हे मेहमान के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इससे पहले भी एक्ट्रेस बिकनी और मोनोकनी में फोटोज पोस्ट कर चुकी हैं, जिनमें बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई हुई हैं.
एक्ट्रेस ने बताया है कि एक वक्त वह वजन बढ़ने को लेकर परेशान थीं. किश्वर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो मैं सोचती थी हे भगवान मेरा काफी वजन बढ़ जाएगा. मैं अब क्या करूंगी. क्या फिर मैं कभी दोबारा से अपना वजन घटा पाऊंगी?
किश्वर ने आगे कहा था कि मेरे ख्याल से यह हर महिला के साथ होता है जो मां बनने वाली होती हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद मैंने इस बारे में सोचना बंद कर दिया और इस बात को स्वीकार कर लिया.
किश्वर ने कहा था कि यह मैं अब हूं. मैं खुद को प्यार करती हूं, क्योंकि मेरे अंदर तुम हो. और हां मैं खुद को जानती हूं. मैं कठिन मेहनत करूंगी और जैसी पहले थी वैसी स्लिम हो जाऊंगी. तुम्हें अपनी मां पर गर्व होगा.
(फोटो क्रेडिट- kishwersmerchantt, इंस्टाग्राम)