Advertisement

टीवी

अर्जुन बिजलानी से पवनदीप राजन तक, जानें रियलिटी शोज के विनर्स की प्राइज मनी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • 1/8

बीते कई सालों से रियलिटी शोज का बोलबाला रहा है. जहां पहले फिक्शन शोज दर्शकों के बीच छाए रहते थे. वहीं अब टीवी ऑडियंस रियल चीजें ज्यादा देखना चाहती हैं. रियलिटी शोज ट्रेंड में हैं. इसका सबूत इन शोज की शानदार टीआरपी को देखकर भी लगाया जा सकता है.

  • 2/8

बिग बॉस से लेकर खतरों के खिलाड़ी तक, हर तरह के रियलिटी शोज का इन दिनों चलन है. इनमें जीत पाने वाले खिलाड़ियों का एक अलग स्टेट्स है. उन्हें इन रियलिटी शोज का हिस्सा बनने के बाद फेम और नेम सब कुछ मिलता है. पॉपुलैरिटी में चार चांद लगाने वाले ये रियलिटी शोज मालामाल भी करते हैं. 

  • 3/8

रियलिटी शोज की ट्रॉफी जीतने के साथ साथ विनर्स को विनिंग अमाउंट भी मिलता है. कई रियलिटी शोज ट्रॉफी, विनिंग अमाउंट के साथ चमचमाती ब्रैंड न्यू लग्जरी कार भी विनर को देते हैं. जानते हैं रियलिटी शोज के विनर्स की प्राइज मनी के बारे में.
 

Advertisement
  • 4/8

खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर अर्जुन बिजलानी बने थे. स्टंट बेस्ड रियलिटी शो की एडवेंचर्स जर्नी खत्म होने के बाद अर्जुन 20 लाख रुपये के साथ एक ब्रैंड न्यू मारुति स्विफ्ट कार घर लेकर गए.

  • 5/8

बिग बॉस ओटीटी की विनर रही थीं दिव्या अग्रवाल. दिव्या को रियलिटी शोज की क्वीन भी कहा जाता है. दिव्या को बिग बॉस ओटीटी जीतने पर 25 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला था.

  • 6/8

इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन ने अपनी गायिकी से लोगों के दिल जीते. वे चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये और मारुति सुजुकी स्विफ्ट घर लेकर गए.

Advertisement
  • 7/8

सुपर डांसर 3 की कंटेस्टेंट रहीं Rupsa Batabyal के धमाकेदार डांस ने जजेज के साथ लोगों को भी हैरान किया था. रुप्सा ने अपने डास का रंग जमाकर ये शो जीता और 15 लाख प्राइज मनी अपने नाम की.

  • 8/8

सेलेब्रिटी कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने नच बलिए 9 में पार्टिसिपेट किया था. दोनों की शो में जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी. अपने शानदार डांस की बदौलत वे शो जीते और 50 लाख घर लेकर गए.

Advertisement
Advertisement