हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण सभी के फेवरेट रहे हैं. बचपन से ही अपनी शरारतों और नटखट अंदाज से उन्होंने सभी का मनोरंजन किया तो वहीं दूसरी तरफ जवानी में मुरली की धुन पर गोपियों संग रासलीला रचाई और हमेशा सभी के चहेते रहे. भगवान कृष्ण पर कई सारी फिल्में और टीवी सीरियल्स बने हैं. इन्ही में से सीरियल में एक्टर सुमेध मुदगलकर ने भी कृष्ण का रोल प्ले किया था.
सुमेध वासुदेव मुदगलकर ने राधाकृष्ण सीरियल में कृष्ण का रोल प्ले किया था और दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था. सुमेध का जन्म साल 1996 में महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. एक्टर ने अपने करियर में कई सारे सीरियल्स में काम किया है और इतनी छोटी उम्र में ही काफी पॉपुलैरिटी अर्जित कर ली है.
सुमेध सिर्फ एक अच्छे एक्टर ही नहीं हैं बल्कि वे एक शानदार डांसर भी हैं. कई सारे एक्टर्स इंडस्ट्री में ऐसे हैं जो सिर्फ एक्टिंग के लिए ही बने हैं मगर कई सारे एक्टर्स ऐसे भी हैं जिन्हें एक्टिंग के साथ ही डांसिंग में भी महारथ हासिल है. इसी लिस्ट में सुमेध का नाम भी शामिल है.
वे डांसिंग के प्रसिद्ध रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के कंटेस्टेंट रहे हैं. अपनी फिजीक की वजह से भी वे लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं.
सुमेध सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे दोस्तों संग मस्ती करते हुए भी पोस्ट्स शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा कभी-कभी डांस करते हुए भी नजर आते हैं. एक्टर फिटनेस फ्रीक हैं और इस वजह से भी उनकी खूब तारीफ की जाती है.
सुमेध वासुदेव ने साल 2014 में डांस इंडिया डांस के चौथे सीजन से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे दिल दोस्ती डांस और चक्रवर्ती आशोक सम्राट जैसे सीरियल्स का हिस्सा बने. वे नच बलिये और झलक दिखला जा जैसे टीवी शोज के साथ भी जुड़े रहे हैं.
फिल्मों की तरफ रुख करें तो सुमेध वेंटिलेटर और मांझा जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा वे माधुरी दीक्षित की मूवी बकेटलिस्ट में भी नजर आए हैं. इंडियन टेली अवार्ड और गोल्ड अवार्ड से भी उन्हें नवाजा गया है.
फोटो क्रेडिट- @beatking_sumedh