टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक काफी रिलैक्स्ड रहते हैं. काम में व्यस्त रहने के साथ परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. कृष्णा अभिषेक हाइएस्ट पेड कॉमेडियन्स में से एक हैं. इन्होंने फिल्म 'बोल बच्चन' में शानदार एक्टिंग कर दर्शकों के दिल में जगह बनाई.
इसके अलावा कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' से अलग पहचान बनाई. सिर्फ यही नहीं, कृष्णा एंकरिंग और डांस में भी अव्वल हैं. अवॉर्ड शोज भी होस्ट किए हैं. इन्होंने हमेशा अपने टैलेंट से लोगों को बताया है कि वह एक बेहतरीन आर्टिस्ट हैं.
इसके अलावा कृष्णा कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में भी आ चुके हैं. मामा गोविंदा संग इनका आजकल 36 का आंकड़ा चल रहा है. दोनों ही एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आते हैं.
बता दें कि कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर फैन्स संग पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा कश्मीरा का ट्रांसफॉर्मेशन भी देखने लायक है.
बिकिनी से लेकर मोनोकनी तक कश्मीरा कर्व्ज फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. कृष्णा अभिषेक भी फिटनेस के मामले में पीछे नहीं. वह भी वर्कआउट करते हुए अपनी फोटोज पोस्ट करते हैं. इसके अलावा बच्चों संग टाइम स्पेंड करते हुए भी इनकी कई फोटोज वायरल हुई हैं.
क्या आप जानते हैं कि दोनों पति-पत्नी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं? इनका कैलिफोर्निया में भी एक घर है, जिसकी फोटोज कृष्णा की बहन आरती सिंह ने शेयर की है. कृष्णा अभिषेक पत्नी कश्मीरा और बच्चों, कृषांग और रयान संग मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रहते हैं.
कृष्णा अभिषेक के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने कई हिट कॉमेडी शोज इंडस्ट्री को दिए हैं. इसमें 'कॉमेडी सर्कस 2', 'कॉमेडी सर्कस महा संग्राम', 'कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स', 'द कपिल शर्मा शो' समेत कई शोज के नाम शामिल हैं. यह जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' के अगले सीजन में वापसी करेंगे. हालांकि, अभी तक नए सीजन की डेट्स सामने नहीं आई हैं.
(फोटो क्रेडिट- krushna30, इंस्टाग्राम)