Advertisement

टीवी

कपिल शर्मा से हुई कृष्णा अभिषेक की खटपट? US टूर पर नहीं होंगे साथ, कॉमेडियन का खुलासा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST
  • 1/8

कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी टीम US टूर पर जाने के लिए तैयार है. हर साल कपिल की टीम इस तरह के टूर कर दर्शकों का मनोरंजन करती है. इस बार फिर भला वह कैसे पीछे रह सकती है. हालांकि, चौंकाने वाली बात इस बार यह है कि कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक US टूर का हिस्सा नहीं बनेंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में कृष्णा ने इस बारे में बताया. साथ ही इसके पीछे की वजह भी कॉमेडियन ने रिवील की. 

  • 2/8

कपिल और उनकी टीम ने बताया कि यूएस का वीजा उन्हें मिल चुका है और वह टूर पर जाने के लिए तैयार हैं. पर कृष्णा अभिषेक इसका हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, कॉमेडियन के प्रोजेक्ट्स की डेट्स वही पड़ रही हैं जो कपिल के यूएस टूर की हैं. ऐसे में डेट्स क्लैश होने के चलते कृष्णा नहीं जा पा रहे हैं. यहां का काम कृष्णा के लिए ज्यादा जरूरी है. 

  • 3/8

ई-टाइम्स ने जब कृष्णा से पूछा कि कहीं उनके और कपिल के बीच कुछ कटपट तो नहीं चल रही तो कॉमेडियन ने कहा- हमारे बीच कोई इशू नहीं है. मेरे पास बाकी के कमिटमेंट्स हैं, जिन्हें मुझे पहले पूरा करना है. मैं जाऊंगा, लेकिन बाद में जाऊंगा. 

Advertisement
  • 4/8

बता दें कि कपिल शर्मा और उनकी टीम 15 जुलाई से न्यू जर्सी में लाइव परफॉर्म करने वाली है. न्यू जर्सी के लोकल प्रमोटर सैम सिंह ने ई-टाइम्स को बताया कि अच्छी चीजें अच्छे समय पर होनी तय होती हैं. 

  • 5/8

"पिछले साल हम लोगों को वीजा अप्रूवल मिल गया था, लेकिन उसपर स्टैंप नहीं लग पाई थी.जब भी हम लोग वीजा स्टैंपिंग के लिए डेट लेते थे, वह कैंसिल हो जाती थी. पर इस साल हम लोग पूरी तरह तैयार हैं. हम अपनी ऑडियन्स को एंटरटेन करेंगे."

  • 6/8

बता दें कि पिछले दिनों खबर आई थी कि 'द कपिल शर्मा शो' ऑफ एयर होने जा रहा है. यूएस टूर पर रहकर टीम 6 सिटी में जाएगी और लाइव परफॉर्म करेगी. ऐसे में जुलाई के महीने में कुछ बैकअप एपिसोड्स दिखाकर फिर शो को ऑफ एयर कर दिया जाएगा. 

Advertisement
  • 7/8

वहीं, कृष्णा अभिषेक की बात करें तो जब बीते साल कपिल का शो शुरू हुआ था तो उसमें इस बार कृष्णा अभिषेक नहीं दिखे थे. कई नए कॉमेडियन्स की इस बार शो में एंट्री करवाई गई थी. हालांकि, बाद में कृष्णा शो का हिस्सा बने.

  • 8/8

एक इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा था कि उनकी पैसों को लेकर बात अटकी हुई है. इसके अलावा और भी कई वर्क कमिटमेंट्स हैं, जिनके चलते वह कपिल का इस बार शो नहीं करेंगे. पर बाद में चीजें ठीक हो गईं और वह शो का हिस्सा बने.  

Advertisement
Advertisement