Advertisement

टीवी

मामा गोविंदा से सुलह चाहते हैं कृष्णा, बोले- अब सिर्फ कपिल ही विवाद सुलझा सकता है

aajtak.in
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST
  • 1/9

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच पिछले 1 साल से चल रहा विवाद लगता है अभी खत्म नहीं हुआ है. दोनों के बीच बिगड़े रिश्ते में अभी तक मिठास नहीं आई है. कुछ दिनों पहले गोविंदा कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर पहुंचे थे. इस दौरान कृष्णा शो में नहीं दिखे थे. अब इस पर कृष्णा ने रिएक्ट किया है.

  • 2/9

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कृष्णा ने कहा- चीची मामा के शो में आने की बात मुझे 10 दिन पहले पता चली थी. क्योंकि सुनीता मामी उनके साथ नहीं आ रही थी तो टीम को लगा कि मुझे परफॉर्म करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. पिछले साल सुनीता मामी नहीं चाहती थी कि मैं उनके सामने परफॉर्म करूं. लेकिन इस बार ये मेरा फैसला था.

  • 3/9

उन्होंने कहा- मैं गोविंदा मामा के साथ स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप शेयर करता हूं. इस अनबन से मैं काफी इफेक्ट हुआ. जब दो लोगों के बीच रिलेशन खराब हो जाता है तो ऐसे में कॉमेडी करना मुश्किल होता है.
 

Advertisement
  • 4/9

''इसके अलावा मामा मेरे मजाक का बुरा भी मान सकते थे. अच्छी कॉमेडी के लिए सेट का माहौल अच्छा होना चाहिए. मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं ये जबरदस्त होता अगर मैंने मामा के साथ सपना बनकर नहीं कृष्णा बनकर परफॉर्म किया होता. मैं शो में उन्हें ट्रिब्यूट दे सकता था.''

  • 5/9

कृष्णा का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने मामा गोविंदा से सपंर्क करने की कई बार कोशिश की थी. कॉमेडियन बोले- वे मेरे बच्चों को अस्पताल में देखने नहीं आए थे. तब भी नहीं जब उनमें से एक जिंदगी और मौत से लड़ रहा था. मैंने मामा को फोन किया था. लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. 

  • 6/9

''आखिर कब तक मैं विवादों को सुलझाने की कोशिश में लगा रहूंगा. जो कि बस एक गलतफहमी भर है. दुख होता है. लेकिन अगर वे मुझे नहीं मिलना चाहते तो मैं भी नहीं मिलना चाहता.''

Advertisement
  • 7/9

''अब तो सिर्फ कपिल ही हमारे बीच का विवाद सुलझा सकता है. जब मामा अगली बार आए तो मुझे बुला लें स्टेज पर और सबके सामने सुलह करने को बोले. हालांकि हम सेलेब्स को इतनी जल्दी शो में रिपीट नहीं करते. लेकिन मुझे लगता है ये 2021 में हो सकता है.''

  • 8/9

बता दें, दोनों के बीच विवाद हुआ था जब गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कश्मीरा शाह के एक कमेंट को अपमान के तौर पर लिया. कश्मीरा ने ट्वीट कर लिखा था कि लोग पैसों के लिए नाचते हैं. सुनीता का आरोप था कि कश्मीरा ने अपने ट्वीट में गोविंदा पर निशाना साधा था. इसके बाद से दोनों परिवारों के बीच रिश्ते खराब हैं.

  • 9/9

पिछले साल गोविंदा अपनी फैमिली के साथ कपिल के शो में पहुंचे थे. तब कृष्णा वहां से मिसिंग थे. क्योंकि सुनीता नहीं चाहती थीं कि उनके सामने सेट पर कृष्णा अभिषेक मौजूद हो. अब इस बार कृष्णा ने खुद गोविंदा स्पेशल एपिसोड से खुद को अलग रखना बेहतर समझा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement