Advertisement

टीवी

आज दुल्हन बनेंगी Shraddha Arya, मेहंदी सेरेमनी में दिखीं गॉर्जियस, फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • 1/10


एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. राजकुमार राव-पत्रलेखा की शादी के बाद अब बारी है टिंसेल टाउन की गॉर्जियस एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की. टीवी शो कुंडली भाग्य की प्रीता अब रियल लाइफ में अपने राजकुमार की दुल्हनिया बनने वाली हैं. 16 नवंबर को श्रद्धा की दिल्ली में ग्रैंड वेडिंग है. इससे पहले 15 नवंबर को एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी हुई.

  • 2/10

श्रद्धा आर्या की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने पहली बार इंस्टा पर अपनी मेंहदी की फोटो शेयर कर अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की. श्रद्धा आर्या ने मेहंदी के साथ अपनी डायमेंड की इंगेजमेंट रिंग को भी फ्लॉन्ट किया. 

  • 3/10


इंगेजमेंट रिंग को दिखाते हुए श्रद्धा ने तस्वीरें शेयर कर लिखा- सबसे आसान YES, जो मैंने आज तक कहा. इन फोटोज में श्रद्धा आर्या की खूबसूरत मेहंदी और रिंग हाईलाइट की गई है. श्रद्धा की ये फोटोज सामने आने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया.
 

Advertisement
  • 4/10


श्रद्धा आर्या की मेहंगी के डिजाइन की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. मेहंदी वाकई में बेहद खूबसूरत रची है. श्रद्धा आर्या ने मेहंदी फंक्शन में पर्पल और येलो कलर का लहंगा पहना था. इस खूबसूरत लंहगे में श्रद्धा आर्या गॉर्जियस दिखीं.

  • 5/10


श्रद्धा की मेहंदी रस्म में टीवी जगत से उनके करीबी दोस्त शामिल हुए. इनमें अंजुम फकीह, सुप्रिया रैना शुक्ला, शशांक व्यास, हीना परमार, नेहा अद्वैक महाजन श्रद्धा की मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे. श्रद्धा ने मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए पैपराजी को पोज दिए.
 

  • 6/10

अपने लुक को कंप्लीट करते हुए श्रद्धा आर्या ने कुंदन नेकपीस, टीका और ईयरिंग्स पहने. ब्राइड टू बी श्रद्धा आर्या के इस खूबसूरत मेंहदी लुक से नजरें हटा पाना मुश्किल है. श्रद्धा की चेहरे की रंगत साफ बता रही है कि वे अपनी शादी को लेकर कितनी खुश हैं.

Advertisement
  • 7/10

श्रद्धा की मेंहदी में उनकी ऑनस्क्रीन बहन अंजुम फकीह ने ढेर सारी मस्ती की. कुंडली भाग्य में श्रद्धा और अंजुम बहनें बनी हैं. रियल लाइफ में भी दोनों शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं. मेहंदी के दिन अंजुम ने श्रद्धा पर ढेर सारा प्यार लुटाया.

  • 8/10

श्रद्धा के होने वाले पति एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं हैं. उनके मंगेतर का नाम राहुल शर्मा है जो कि नेवी ऑफिसर हैं. दिल्ली के अंदाज होटल, एरोसिटी में कपल की शादी होगी.

  • 9/10

श्रद्धा आर्या के मेहंदी फंक्शन में उनके खास दोस्त शशांक व्यास भी शामिल हुए.  शशांक ने इंस्टा पर श्रद्धा आर्या संग फोटो शेयर की है. कैप्शन में शशांक ने लिखा- आज तुम स्टनिंग लग रही हो. तुम हमेशा खूबसूरत और खुश रहो. शादी के लिए ढेर सारी बधाई. 

Advertisement
  • 10/10

सोशल मीडिया पर श्रद्धा आर्या की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. श्रद्धा ने अपनी गर्ल गैंग के साथ खूब मस्ती की और पोज दिए. अब फैंस श्रद्धा को दुल्हन के लिबास में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

PHOTOS: shraddha arya/Shashank Vyas/shraddha arya instagram fanclub

Advertisement
Advertisement