वेडिंग सीजन में टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या भी शादी के बंधन में बंध गईं. 16 नवंबर को 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या ने नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा संग सात फेरे लिये. दिल्ली में हुई इस शादी ने टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लाल जोड़े में दुल्हन बनी श्रद्धा की शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है.
शादी के बाद श्रद्धा के रिसेप्शन लुक की भी चर्चा है. अपने रिसेप्शन में श्रद्धा ने ग्रे कलर की नेट की साड़ी पहनी. साड़ी में कढ़ाई वर्क भी है, जिससे लुक सिंपल पर हैवी लग रहा है. ग्रे रंग की साड़ी पहने हुए श्रद्धा हाथों में लाल रंग का चूड़ा पहने हुए हैं. ग्रे रंग की साड़ी और चूड़े में श्रद्धा सच में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं.
हल्दी से लेकर शादी तक श्रद्धा आर्या की 'बिग फैट इंडियन वेडिंग' में सब कुछ बेहद खास था. उनकी ग्रैंड वेडिंग हर किसी के लिये एक अच्छा सप्राइज थी. शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें सामने आने के बाद हर कोई एक्ट्रेस को नई जिंदगी की बंधाईयां दे रहा है.
श्रद्धा का रिसेप्शन लुक नेहा अध्विक महाजन ने स्टाइल किया है. श्रद्धा का रिसेप्शन लुक थोड़ा हटके है. उन्होंने हैवी लहंगे या साड़ी की जगह सिंपल साड़ी कैरी की है, जिसके साथ उन्होंने खुले बाल रखे हुए हैं. इस सादगी में भी वो कयामत लग रही हैं.
कुछ समय पहले श्रद्धा की विदाई का भी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा था. अमूनन लड़कियां अपनी विदाई में रोती दिखाई देती हैं, लेकिन श्रद्धा हंसते और मजाक करते हुए मयाके से ससुराल चली गईं.
श्रद्धा ने साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज और गले में हैवी ज्वैलरी पहनी हुई है. जो उनके लुक को कंप्लीट करा रहा है. सबसे अच्छी बात ये है कि वो तस्वीरों में बेहद खुश दिखाई दे रही हैं, जिससे उनके चेहरे पर एक ग्लो भी है.
टीवी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ भी फोटोज शेयर की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि 'कमांडर और श्रीमती नागल'. श्रद्धा की तस्वीरें देख कर पता चलता है कि उन्होंने शादी की तरह अपने रिसेप्शन को भी खूब एंजॉय किया है.
सोशल मीडिया पर श्रद्धा के रिसेप्शन की फोटोज देख कर उनके फैंस काफी खुश और एक्साइटेड हैं. कपल को देख कर बस यही कहना पड़ेगा कि बस इस सुंदर जोड़े को किसी की नजर न लगे.