एक्ट्रेस स्मृति ईरानी का सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने जमाने का एक आयकॉनिक शो रहा है. आठ साल तक यह डेली सोप टीवी पर प्रसारित हुआ है. इस शो में जितने भी एक्टर्स रहे, उनका अपना एक अलग फैनबेस रहा है. हर कोई इससे पॉपुलर हुआ है. एकता कपूर का यह शो आजतक का सबसे बेस्ट और सक्सेसफुल शो रहा है. आज इस शो की कास्ट काफी बदल गई है. उम्र के हिसाब से हर किसी की पर्सनैलिटी में बदलाव आया है. आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं इस शो की कास्ट की Then And Now फोटोज. साथ ही बताएंगे कि आखिर आज के समय में यह कास्ट कहां है और क्या कर रही है.
टीवी इंडस्ट्री का आयकॉनिक चेहरा स्मृति ईरानी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का एक जाना-माना नाम रही हैं. तुलसी के इनके किरदार ने दुनियाभर में नाम कमाया है. इस समय स्मृति ईरानी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में बतौर यूनियन टेक्सटाइल मिनिस्टर के रूप में कार्यरत हैं.
अपारा मेहता ने सीरियल में सविता मनसुख विरानी की भूमिका अदा की थी. मिहीर की मां का रोल इन्होंने ही निभाया था. छोटे पर्दे पर अपारा ने कई शोज किए, जिसमें 'परिवार' और 'हमारी सास लीला' शामिल रहे. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में यह कैमियो रोल अदा करती नजर आई थीं. आखिरी बार इन्हें 'सरगम की साढ़े साती' में केतकी की भूमिका में देखा गया था.
हितेन तेजवानी ने सीरियल में करण विरानी की भूमिका अदा की थी. इन्होंने शो में निगेटिव किरदार निभाया था. शो में इनकी नंदिनी से शादी हो जाती है जो अब इनकी रियल लाइफ वाइफ भी हैं. हितेन को आखिरी बार वेब सीरीज 'तंडाव' में अजय के रूप में देखा गया था.
अमर उपाध्याय ने शो में मिहीर विरानी का किरदार अदा किया था. एक्टर ने शो को बीच में ही अलविदा कह दिया था. अमर उस समय फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे. फिल्मों में इनका काम बन नहीं पाया, इसलिए टीवी इंडस्ट्री की और रुख किया. 'बिग बॉस 5' में अमर बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. आजकल यह 'मोल्लकी' में लीड एक्टर के रूप में दिखाई दे रहे हैं.
जया भट्टाचार्या ने सीरियल में पायल मेहरा का निगेटिव रोल अदा किया था. सीरियल के प्लॉट के बारे में बात करें तो पायल की शादी मिहीर से होने वाली होती है, लेकिन वह तुलसी से शादी कर लेते हैं. सालों बाद पायल सीरियल में वैंप बनकर आती हैं जो विरानी परिवार से बदला लेती दिखाई देती हैं. जया को आखिरी बार 'थपकी प्यार की' में देखा गया था.
'कसौटी जिंदगी की' से रोनित रॉय को पॉपुलैरिटी हासिल हुई. जब अमर उपाध्याय ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को अलविदा कहा तो मिहीर विरानी का रोल रोनित रॉय को ही ऑफर किया गया. इस रोल में रोनित को दर्शकों ने खूब पसंद किया. छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाने के बाद यह कई फिल्मों में नजर आए. हाल ही में यह वेब सीरीज 'हॉस्टेजेज' में दिखाई दिए. रोनित की एक सिक्योरिटी और प्रोटेक्शन एजेंसी भी है, जिसमें वह बॉलीवुड एक्टर्स को सर्वेसेस देते हैं.
मंदिरा बेदी ने डॉ. मंदिरा कपाड़िया की भूमिका इस शो में निभाई थी. शो में मंदिरा शादीशुदा मिहीर को प्यार कर बैठती हैं और इनका एक बेटा भी हो जाता है. साल 2001 से 2003 तक मंदिरा इस सीरियल का हिस्सा रहीं. आखिरी बार मंदिरा बेदी को 'सिक्स' और 'कुबूल है 2.0' में देखा गया था.
सुमित सचदेव ने गौतम विरानी की भूमिका अदा की थी. मिहीर और तुलसी का पहला बेटा. बाद में इन्होंने एक शॉर्ट फिल्म 'रहमान साहेब को फोन करना है' से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था.
केतकी दवे अपने गुजराती एक्सेंट के कारण सुर्खियों में आई थीं. इनका ओपनिंग डायलॉग 'आरा रा रा रा' आज भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. दक्षा बेन का किरदार केतकी दवे ने ही सीरियल में निभाया था, लेकिन क्रिएटिव टीम संग अनबन के चलते केतकी ने शो को बीच में ही छोड़ दिया था. हालांकि, कुछ सालों बाद वही दक्षा बेन बनकर इन्होंने सीरियल में वापसी की थी जो अमेरिका से आई थीं.
थिएटर आर्टिस्ट कमालिका गुहा ने गायत्री चाची की भूमिका सीरियल में अदा की थी. एक्टिंग से पहले यह एक ऐड एजेंसी में काम करती थीं, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. टीवी का यह आज जाना-माना चेहरा हैं. 'नागिन' में यह नजर आ चुकी हैं.
अमन वर्मा ने शो में अनुपम कपाड़िया की भूमिका अदा की थी. एक ऐसा अनदेखा बिजनेसमैन जो कभी मिहीर से मिले ही नहीं होते हैं. मिहीर के शो में निधन के बाद अनुपम, विरानी परिवार से मिलते हैं और तुलसी पर दिल हार बैठते हैं. जिस दिन अनुपम की शादी तुलसी से हो रही होती है, तभी मिहीर की वापस एंट्री होती है. 'बिग बॉस 9' का अमन वर्मा हिस्सा रह चुके हैं. 'सुपरकॉप्स वर्सेस सुपरविलेन्स' में अमन आखिरी बार नजर आए थे.