कंगना रनौत का शो लॉकअप शुरू हो गया है और पहले ही दिन शो में बवाल भी देखने को मिला. शो की शुरुआत में ही कंटेस्टेंट्स के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली. बात हाथापाई तक भी बढ़ गई.
दरअसल शो में शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा और अंजली अरोड़ा ने एक साथ शिरकत की. जेल में भी तीनों ने एक साथ एंट्री मारी. मगर कंगना जब दोनों का इंट्रोडक्शन कर रही थीं उस दौरान से ही दोनों के बीच बहस शुरू हो गई थी.
जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा दोनों के बीच का मनमुटाव भी बढ़ता गया. फिर एक वक्त ऐसा आ गया जब बात हाथापाई तक पहुंच गई. इस दौरान बाकी कंटेस्टेंट को आगे आकर दोनों को रोकना पड़ा. सिद्धार्थ ने शिवम को कुछ अपशब्द बोले जो किसी को भी पसंद नहीं आए. सभी ने सिद्धार्थ को समझाया और कहा कि उन्हें शिवम से माफी मांगनी चाहिए.
मगर सिद्धार्थ कहां सुनने वाले थे. वे माफी मांगने को तैयार नहीं थे इसके अलावा उन्होंने जो कुछ भी बोला उस पर उन्हें गर्व भी था. ये सुनकर बाकी कंटेस्टेंट्स और मायूस नजर आए. सिद्धार्थ बातचीत के दौरान एरोगेंट भी नजर आ रहे थे.
सिद्धार्थ का जन्म 25 मई, 1995 को दिल्ली में हुआ था. 13 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. Amity University से उन्होंने मास कॉम्युनिकेशन का कोर्स भी किया है.
स्कूल के दिनों से ही सिद्धार्थ को एक्टिंग का शौक था. वे अपने स्कूल और कॉलेजेस में भी एक्टिंग करते रहते थे और इवेंट्स में परफॉर्म करते रहते थे. उन्होंने कई सारे रियलिटी शोज में पार्टिसिपेट किया है.
सिद्धार्थ के अबतक के करियर की तरफ रुख करें तो साल 2017 में उन्होंने MTV Big F के दूसरे सीजन में पार्टिसिपेट किया. इसके अलावा उन्होंने MTV Splitsvilla के दसवें सीजन में भी पार्टिसिपेट किया.
वे आल्ट बालाजी की वेब सीरीज साइबरस्क्वैड में नजर आए थे. इसके अलावा तेरी आंखें और लेजा लेजा रे जैसे पॉपुलर म्यूजिक वीडियोज में भी वे नजर आ चुके हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि वे कंगना के लॉक अप में कब तक टिकते हैं और लोगों को किस तरह से इंप्रेस करते हैं. क्योंकि उनका पहला इंप्रेशन तो अच्छा नहीं रहा है.
फोटो क्रेडिट- @siddharthhsharmaa