बीटाउन के मोस्ट पॉपुलर होस्ट मनीष पॉल अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और मस्ती-मजाक के लिए मशहूर हैं. उनके प्रोफेशनल लाइफ का पहलू तो हर कोई जानता है, पर मनीष की पर्सनल लाइफ इससे कहीं ज्यादा दिलचस्प है. 3 अगस्त को मनीष के बर्थडे पर आइए उनकी लव लाइफ और मैरिज पर कुछ बाते करें.
मनीष पॉल ने साल 2007 में अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड संयुक्ता पॉल के साथ शादी की थी. उनका ये रिश्ता सालों पहले ही अपनी किस्मत गढ़ चुका था जब उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं हुआ था. मनीष और संयुक्ता बचपन के दोस्त हैं. मनीष ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पोस्ट को दिए इंटरव्यू में अपने प्यार और शादी के सीक्रेट्स खोले थे.
मनीष ने बताया कि संयुक्ता से उनकी पहली मुलाकात नर्सरी क्लास में हुई थी जहां वे दोस्त बने. मनीष धुंधली यादों को साझा करते हुए कहते हैं कि उन्हें तीसरी कक्षा में संयुक्ता से अपनी मुलाकात याद है. स्कूल में फैंसी ड्रेस कंपटीशन था, जहां संयुक्ता मदर टेरेसा के लुक में और वे एक्टर राज कपूर के लुक में पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि नर्सरी से एक दूसरे को जानते हुए भी उन दोनों के बीच कभी कोई बातचीत नहीं हुई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि संयुक्ता पढ़ने वाली स्टूडेंट थी और उन्हें पढ़ना पसंद नहीं था.
संयुक्ता की मां से ट्यूशन लेने के दौरान उनमें बातें होने लगी. वे कहते हैं 'मैं उसे मेरे होमवर्क्स करने को कहता था, संयुक्ता खुशी खुशी वो कर देती थी. मेरे ब्रेकअप्स के बारे में भी मैं संयुक्ता को सबसे पहले बताया करता था.'
मनीष ने इस इंटरव्यू में संयुक्ता के लिए प्यार के पहले एहसास को जाहिर किया था. उन्होंने बताया कि वे और संयुक्ता एक साथ थिएटर करते थे. एक दिन थिएटर के समय उन्हें एक इवेंट को होस्ट करने का ऑफर मिला. ऑफर मिलने के तुरंत बाद ही मनीष, संयुक्ता को छोड़ वहां से निकल गए. इसपर संयुक्ता उनसे नाराज नहीं हुईं. मनीष कहते हैं 'वो पल था जब मुझे अपने प्यार का एहसास हुआ.' तीन दिन बाद उन्होंने संयुक्ता से अपने प्यार का इजहार किया था.
स्कूलिंग के बाद मनीष और संयुक्ता अलग अलग कॉलेज गए पर उनका मिलना रोज होता था. एक्टर बनने में मनीष ने जितनी मेहनत की, संयुक्ता ने भी हमेशा उनका साथ दिया. 2008 में जब मनीष के पास घर का किराया देने के पैसे भी नहीं थे, तब संयुक्ता ने सभी चीजों का भार उठाया और घर संभाला.
बता दें मनीष और संयुक्ता स्कूल में दोस्त बने और फिर साल 1998 से एक-दूसरे को डेट करने लगे. 9 साल के इस रिश्ते के बाद उन्होंने 2007 में शादी कर ली. 2011 में उन्हें एक बेटी हुई और 2016 में उन्हें एक बेटा हुआ. आज मनीष, अपनी मैरिड लाइफ में बहुत खुश हैं.
मनीष के करियर की बात करें तो एक्टर ने 2002 में स्टारप्लस के शो संडे टैंगो में होस्टिंग से शुरुआत की थी. उन्हें सारेगामापा छोटे उस्ताद में होस्टिंग के दौरान फेम मिला. इसके बाद वे कॉमेडी सर्कस, डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स समेत कई सिंगिंग और डांसिंग शोज में होस्ट के तौर पर नजर आ चुके हैं.
उन्होंने कई अवॉर्ड शोज में भी अपनी होस्टिंग से सभी का मनोरंजन किया है. फिल्मों में भी मनीष ने किस्मत आजमाई और 2013 में मिकी वायरस से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली. हालांकि फिल्मों से ज्यादा मनीष को होस्ट के लिए जाना जाता है.
Photos: @manieshpaul_official & @sanyuktapaul_official