टीवी एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव कई सारे टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. इश्कबाज और ससुराल सिमर का जैसे सीरियल्स का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस मानसी अब एक और बड़े शो के साथ जुड़ने जा रही हैं. इस बात को लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं. वे टीवी सीरियल कुंडली भाग्य का हिस्सा होंगी.
हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए बताया कि- सोनाक्षी और करण कॉलेज फ्रेंड्स हैं और अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. वो प्रीता से भी काफी क्लोज हो जाती है.
यहां तक कि इस कैरेक्टर के पॉजिटिव शेड्स के अलावा कुछ और शेड्स भी हैं. और यही वो वजह है कि मुझे इस कैरेक्टर ने आकर्षित किया और मैं इसे प्ले करने के लिए तैयार हो गई. साथ ही मैं ये भी कहना चाहूंगी कि बालाजी मेरा पहला शो है और मुझे इससे बेहतर रोल मिल ही नहीं सकता था.
एक्ट्रेस शो में जुड़ने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. वे धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या संग काम करने को लेकर बेकरार हैं. वे उनकी तारीफ भी करती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि- मैं इस शो के साथ जुड़ने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. मैंने पिछली बार धीरज धूपर संग साल 2016 में काम किया था. अब पांच साल बाद मैं उनके साथ काम करने जा रही हूं. इस बात से मैं बहुत खुश हूं.
मैंने उनसे और श्रद्धा से एक फोटोशूट के दौरान मुलाकात की. दोनों ने गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत किया. यहां तक कि मुझे लगता है कि पूरी टीम बहुत खूबसूरत है. कुछ लोगों से मैं लुक टेस्ट के दौरान भी मिली थी. मुझे उम्मीद है कि ऑडियंस मेरे रोल को पसंद करेगी.
बता तें कि मौजूदा समय में कुंडली भाग्य टीवी की दुनिया के टॉप शोज में से एक है. काफी दिनों तक इस शो ने नंबर 1 की रैंकिंक बरकरार रखी थी. इस शो को अनुपमां से तगड़ा चैलेंज मिलता है.
वहीं मानसी श्रीवास्तवा की बात करें तो वे इससे पहले रब से सोना इश्क, दो दिल बंधे एक डोरी से, नीली छतरी वाले, ये है आशिकी, इश्कबाज, लाल इश्क और दिव्य दृष्टि जैसे शो का हिस्सा रही हैं.
फोटो क्रेडिट- @dearmansi