Advertisement

टीवी

हंसिका मोटवानी के भाई की शादी, माता की चौकी फेम मुस्कान संग लिए फेरे, PHOTOS

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST
  • 1/7

माता की चौकी फेम मुस्कान नैंसी शादी के बंधन में बंध गई हैं. उनकी शादी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के भाई प्रशांत मोटवानी संग हुई है. शादी की रस्में और शादी उदयपुर में हुई हैं.  

  • 2/7

शादी के दिन जहां मुस्कान नैंसी दुल्हन के रूप में खूबसूरत नजर आ रही थीं, वहीं प्रशांत भी काफी हैंडसम लग रहे थे. तस्वीरों में देखा जा सकता है दोनों की जोड़ी काफी कमाल की लग रही है. 

  • 3/7

पिक्चर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुस्कान पर डार्क कलर का ऑउटफिट काफी जंचता है. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. दोनों की तस्वीरों पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं.

Advertisement
  • 4/7

इस तस्वीर में आप एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और उनके भाई प्रशांत को देख सकते हैं. जहां दोनों ही शादी के ऑउटफिट में काफी अच्छे दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें ये तस्वीर हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. 

  • 5/7

मुस्कान की ये फैमिली पिक्चर काफी गजब की लग रही है, जिसमें सभी लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. 

  • 6/7

शादी के दिन हंसिका भी क्रीम कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं. उनकी इन तस्वीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें हंसिका हिंदी फिल्म कोई मिल गया, आबरा का डाबरा, जागो जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 
 

Advertisement
  • 7/7

picture credit: @anaraguptaactress @ihansika @i_motwani @nancymuskaan     

Advertisement
Advertisement