Advertisement

टीवी

दिशा वकानी से लेकर मोहेना तक, इन सेलेब्स ने परिवार के लिए छोड़ा क‍र‍ियर

aajtak.in
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • 1/11

उड़ान शो फेम एक्ट्रेस शीतल पांड्या जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उन्होंने कहा है कि वो पति के साथ विदेश में सेटल होने के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह देंगी. वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस या फिर एक्टर ने ने परिवार के लिए अपने शोहरत भरे करियर को छोड़ा हो. ऐसे सितारों में कई नाम शामिल हैं. 

कांची कॉल

टीवी एक्ट्रेस कांची कॉल एक लड़की अनजानी सी, भाभी और मायका जैसे तमाम शोज का हिस्सा रह चुके हैं. साल 2014 से छोटे पर्दे का हिस्सा रहीं कांची ने कुमकुम भाग्य फेम एक्टर शब्बीर अहलूवालिया से साल 2011 में शादी की थी. 2014 में उन्होंने अपने पहले बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने अजाई रखा. साल 2016 में कांची ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. कांची ने अपने परिवार को संभालने के लिए इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. 

  • 2/11

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने भी परिवार के लिए ये शो छोड़ दिया था. दिशा प्रेग्नेंट थीं और उन्होंने शो से कुछ वक्त के लिए अलग होने का फैसला किया था. हालांकि वह काफी वक्त तक जब वापस नहीं आईं तो फैन्स उन्हें मिस करने लगे और उन्हें वापस लाने के लिए मेकर्स ने भी काफी कोशिशें कीं. हालांकि दिशा ने एक पोस्ट करके बताया कि वह वापस टीम को जॉइन करके खुश होंगी लेकिन हालात उन्हें इसकी अनुमति नहीं दे रहे.

  • 3/11

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति सिंघानिया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह शो को अलविदा कह देंगी. वजह है उनका शादी के बंधन में बंधना. मोहेना शानदार डांसर भी हैं. लेकिन शादी के बाद उन्होंने शो और डांस दोनो को अलविदा कह दिया है. 

Advertisement
  • 4/11

लेफ्ट राइट लेफ्ट फेम एक्ट्रेस दीया चोपड़ा भी पिछले काफी वक्त से छोटे पर्दे से दूर हैं. उन्होंने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है.

  • 5/11

कभी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं दिलकुश ने भी परिवार के लिए शो छोड़ दिया था. दरअसल वह अपने परिवार को वक्त देना चाहती थीं और शो इसमें उनके आड़े आ रहा था.

  • 6/11

टीवी एक्टर अनस राशिद को दिया और बाती हम में उनके सूरज राठी के किरदार के लिए जाना जाता है. अनस तब से छोटे पर्दे से दूर हो गए जब से वह शादी के बंधन में बंधे. साल 2017 के बाद उन्होंने शोबिज से दूर रहने का फैसला किया क्योंकि उन्हें अपने परिवार को वक्त देना था.

Advertisement
  • 7/11

ना आना इस देस लाडो से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नताशा शर्मा ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से लाखों को इंप्रेस किया था. हालांकि आदित्य रेदजी के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद से वह छोटे पर्दे से गायब हो गईं.

  • 8/11

टीवी शो कैसा ये प्यार है में कृपा का किरदार निभा चुकीं नेहा की भी कमाल की फैन फॉलोइंग हो गई थी. हालांकि उन्होंने शादी करने के बाद विदेश में ही शिफ्ट होने का फैसला किया और तब से वह लाइमलाइट से दूर हैं.

  • 9/11

कुमकुम, शरारत और कहानी घर घर की जैसे शोज में नजर आ चुकीं आदिति अपने आखिरी शो 26.11 के बाद से छोटे पर्दे से गायब हैं. कभी टीवी शोज के जरिए लोकप्रिय रहीं अदिति अब अपने पति का रेस्टोरेंट बिजनेस संभालती हैं.

Advertisement
  • 10/11

बालिका वधू में गौरी का किरदार निभाने वाली अंजुम फारूकी ने भी शादी के बाद इस इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला कर लिया. साल 2013 में अंजुम ने अरेंज मैरिज की थी.

  • 11/11

श्वेता केसवानी भी लंबे वक्त से छोटे पर्दे से गायब हैं. साल 2013 में श्वेता ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. श्वेता भी कहानी घर घर की में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement