Advertisement

टीवी

ये रिश्ता... फेम मोहसिन खान ने 18 की उम्र में किया पहला प्रोजेक्ट, मिले थे इतने रुपये

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST
  • 1/8

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों का सबसे चहेता शो रहा है. पिछले कई सालों से इस शो ने फैंस का दिल जीता है. कार्तिक-नायरा की जोड़ी को भी काफी सराहा गया है और लोगों ने अपने दिल में जगह दी है. 
 

  • 2/8

सीरियल में कार्तिक का रोल प्ले करने वाले एक्टर मोहसिन खान की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. एक्टर का रोल अब शो से खत्म हो रहा है और उन्होंने अपनी शूटिंग भी शो के लिए पूरी कर ली है. मोहसिन के सक्सेसफुल करियर में इस रोल का अहम योगदान रहा है. मगर सिर्फ यही रोल उनकी जिंदगी नहीं है. कार्तिक का रोल प्ले करने वाले मोहसिन खान के जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुने किस्से. 

  • 3/8

मोहसिन खान का जन्म 26 अक्टूबर, 1991 को गुजरात में हुआ. पहले उनका नाम वसीम रखा गया था बाद में उनके पिता ने उनका नाम बदलकर मोहसिन खान रख दिया. गुजरात से उनका एक स्ट्रॉन्ग कनेक्शन भी रहा है क्योंकि उनके बचपन के दिन वहीं बीते हैं. 
 

Advertisement
  • 4/8

वे यूं तो छोटी उम्र से ही काफी ज्यादा ऑडिशन्स देते रहते थे मगर पहले बार वे टीवी में नजर आए जब वे 18 साल के थे. उन्होंने सीएट टायर्स का एड किया था और इसके लिए उन्हें 10 हजार रुपये मिले थे.

  • 5/8

एक्टर का टीनएज में पहला क्रश कैमरून डियाज थीं. दा मास्क में उनका अभिनय देखकर ही मोहसिन को उनसे प्यार हो गया था. उनके चक्कर में मोहसिन ने द मास्क फिल्म करीब 100 बार देख डाली.

  • 6/8

मोहसिन खान को अगर इस दुनिया में किसी चीज से डर है तो फिर वो डॉग हैं. कुत्तों से मोहसिन दूरी बनाकर रखते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि जब वे छोटे थे तो एक दफा उन्हें एक कुत्ते ने काट लिया था. तभी से कुत्तों को लेकर उनके मन में डर भर गया.

Advertisement
  • 7/8

एक्टर मेरी आशिकी तुमसे ही, लव बाए चांस, प्यार तूने किया है और ड्रीम गर्ल जैसे सीरियल्स का हिस्सा रहे हैं. एक्टर दो बड़े म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आए हैं. शिवांगी जोशी संग वे बारिश और वो चांद कहां से लाओगी में वे उर्वशी रौतेला के अपोजिट नजर आए थे. 
 

  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @khan_mohsinkhan
 

Advertisement
Advertisement