Advertisement

टीवी

दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर साक्षी तंवर तक, ऑनस्क्रीन बहुओं ने जब होस्ट किए क्राइम टीवी शोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST
  • 1/9

टीवी की कई पॉपुलर बहू क्राइम ड्रामा शो को होस्ट कर चुकी हैं. 'क्राइम पेट्रोल' से लेकर 'सावधान इंडिया' में यह नजर आई हैं. यूट्यूब पर भी कई शोज हैं, जिनका हिस्सा टीवी की मशहूर बहुएं रह चुकी हैं. सच्ची घटना पर आधारित इस शो से भी इन बहुओं ने पहचान बनाई है. यह केवल छोटे पर्दे पर एक्टिंग करने तक ही सीमित नहीं रहीं, बल्कि आगे आकर लोगों को क्राइम और सच्ची घटनाओं पर जागरुक भी किया है. 

  • 2/9

इस लिस्ट में कई टीवी सीरियल की बहुओं का नाम शामिल है. साक्षी तंवर से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी, मोना सिंह, टिस्का चोपड़ा, सोनाली कुलकर्णी, कृतिका कामरा और सपना चौधरी तक का नाम शामिल है. कोई बतौर एक्टर स्क्रीन पर दर्शकों के बीच पॉपुलर हुआ तो किसी ने स्टेज शोज, डांस और रियलिटी शो करके उनके दिल में खास जगह बनाई. आइए आज जानते हैं इन्हीं बहुओं के बारे में जो क्राइम शो होस्ट कर चुकी हैं. 

  • 3/9

मालूम हो कि एक्ट्रेस कृतिका कामरा साइबर क्राइम शो 'वेबेड 2' को होस्ट करती नजर आई थीं. इस शो में कृतिका बेहद ही अलग ढंग से चीजों को पेश करती नजर आई थीं. दर्शकों को साइबर क्राइम से सचेत करती थीं और बेहतरीन जानकारी देती थीं. 

Advertisement
  • 4/9

टीवी की पॉपुलर बहू और 'जस्सी जैसी कोई नहीं' फेम मोना सिंह जल्द ही क्राइम शो 'मौका-ए-वारदात 2' होस्ट करती नजर आएंगी. कुछ इंटरव्यूज में मोना अपने इस एक्सपीरियंस को लेकर बात कर चुकी हैं. मोना कई सालों बाद टीवी की दुनिया में एक बार फिर कदम रखने जा रही हैं.

  • 5/9

एक्ट्रेस साक्षी तंवर भी 'क्राइम पेट्रोल 2' को होस्ट करती नजर आ चुकी हैं. क्राइम के कई दिल दहला देने वाले किस्से साक्षी बताती नजर आती थीं. इनके किस्सों को पेश करने का तरीका फैन्स को बेहद पसंद था. 

  • 6/9

स्टेज शोज, डांस और रियलिटी शो 'बिग बॉस' से पॉपुलर होने वाली सपना चौधरी हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. मनोज तिवारी और रवि किशन के साथ सपना चौधरी क्राइम शो 'मौका-ए-वारदात' को होस्ट करती नजर आई थीं. 

Advertisement
  • 7/9

हिंदी और मराठी फिल्मों की अदाकारा सोनाली कुलकर्णी क्राइम शो 'क्राइम पेट्रोल सतर्क' को होस्ट करती नजर आ चुकी हैं. सोनाली जिस तरह से शो को प्रेजेंट करती थीं, वह सच में काबिले-तारीफ नजर आता था. 

  • 8/9

एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा छोटे पर्दे के साथ बड़े पर्दे पर भी दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. टिस्का 'सावधान इंडिया' को होस्ट कर चुकी हैं. इनके क्राइम से दर्शकों को सचेत करने का तरीका काफी मंत्रमुग्ध करने वाला नजर आता था. दर्शकों के बीच यह अपने बेबाक अंदाज से काफी सराही गईं.  

  • 9/9

सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की इशिता उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी मशहूर क्राइम शो 'क्राइम पेट्रोल वुमन अगेन्स्ट क्राइम' को होस्ट कर चुकी हैं. इस सीरीज में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार दिखाए गए थे और उन्हें जागरुक करने की एक कोशिश की गई थी. इस शो में बतौर होस्ट दिव्यांका को खूब पसंद किया गया था. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement