टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी ग्लैमरस फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बिकिनी पहने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की. ब्लैक बिकिनी में मोनालिया की यह ग्लैमरस तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो के साथ ही मोनालिया ने मजेदार कैप्शन भी दिया है जो कि सर्दी के इस मौसम पर परफेक्ट बैठता है.
मोनालिसा इस फोटो में बाथटब में लेटे सनबाथ लेती नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक बिकिनी के ऊपर रेड फ्लोरल प्रिंट श्रग डाला हुआ है और आंखों पर सन ग्लासेज डाले धूप का लुत्फ उठाती देखी जा सकती हैं. अपनी फोटो को उन्होंने कैप्शन से और भी परफेक्शन दी है. उन्होंने लिखा- 'Every Winter has its Spring'.
एक्ट्रेस का यह अंदाज पहले भी देखा जा चुका है. वे अक्सर बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनका यह लुक फैंस पसंद भी करते हैं.
मोनालिसा अपने लुक और स्टाइल के चलते चर्चा बटोरती रहती हैं. वे नजर 2 और नमक इश्क का सीरियल के सेट से अपनी फुल मेकअप वाली फोटोज शेयर करती रहती हैं. इनमें उनका ट्रेडिशनल लुक काफी पॉपुलर है.
शोज के अलावा भी मोनालिसा का ट्रेडिशल लुक की फैंस तारीफ करते हैं. पिछले दिनों ब्राउन शिमरी लहंगे में मोनालिसा की फोटोज वायरल हुई थीं. इनमें मोनालिसा कमाल की लग रही थीं.
एक्ट्रेस का वेस्टर्न लुक हो या एथेनिक लुक उनका हर लुक फैंस के बीच पॉपुलर है. लॉकडाउन के बाद पति संग उनकी वेकेशन की फोटोज में भी मोनालिसा ने अपना ग्लैमरस अवतार फ्लॉन्ट किया था.
मालूम हो कि मोनालिसा ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी सिनेमा से की थी. आज के समय में मोनालिसा इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं. टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद से मोनालिसा में काफी चेंज देखने को मिला.
मोनालिसा ने भोजपुरी के अलावा हिंदी, बंगाली और तेलुगू सिनेमा में भी काम किया है. अपनी किरदार के दम पर मोनालिसा आज उस मुकाम पर खड़ी हैं जहां उन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. वे देश की चर्चित सेलेब्रिटीज में से एक हैं.