Advertisement

टीवी

Mouni Roy-Suraj Nambiar Wedding Photos: मांग टीका-सफेद साड़ी में मलयाली दुल्हन बनीं Mouni Roy, ब्राइडल लुक में लगीं स्टनिंग

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • 1/9

बधाई हो! मौनी रॉय मिस से मिसेज बन गई हैं. मौनी रॉय और सूरज नांबियार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. मौनी की शादी की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आ गई हैं. आज 27 जनवरी को मौनी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग शादी करके हमेशा के लिए उनका हाथ थाम लिया है. 

  • 2/9

मौनी ने अपनी शादी में साउथ इंडियन ब्राइडल लुक कैरी किया है. ब्राइडल लुक में मौनी रॉय बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मौनी और सूरज की वेडिंग फोटोज पर फैंस फिदा हो रहे हैं. 
 

  • 3/9

मौनी खुद बंगाली हैं, लेकिन उनके पति सूरज साउथ इंडियन हैं. ऐसे में मौनी ने सूरज के कल्चर का सम्मान करते हुए साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से शादी रचाई है. मौनी का साउथ इंडियन ब्राइडल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 

Advertisement
  • 4/9

शादी की लेटेस्ट तस्वीरों में सूरज अपनी लेडी लव मौनी को मंगलसूत्र पहनाते हुए नजर आ रहे हैं. पास खड़े सभी घरवाले और दोस्त कपल पर फूलों की बरसात करते हुए देखे जा सकते हैं. मौनी की शादी की तस्वीरों में सादगी और संस्कृति साफ झलक रही है. 

  • 5/9

एक्ट्रेस के साउथ इंडियन ब्राइडल लुक की बात करें तो उन्होंने अपने वेडिंग डे पर पारंपरिक रेड और गोल्डन बॉर्डर वाली व्हाइट कलर की सिल्क की साड़ी पहनी है. साड़ी पर मौनी ने गोल्डन कलर की कमरबंध भी कैरी की है. मौनी ने अपने ब्राइडल लुक को चोकर स्टाइल हैवी नेकलेस और एक रानी हार के साथ कंप्लीट किया है. कानों में झुमकियां, हाथों में गोल्डन कंगन और मांग पट्टी में मौनी का ब्राइडल लुक देखते ही बनता है. इस लुक में मौनी एक खूबसूरत मलयाली दुल्हन लग रही हैं.

 

  • 6/9

एक्ट्रेस ने ब्राइडल मेकअप को भी सटल और सिंपल रखा है. आईशैडो, काजल और मस्कारा कोट के साथ उन्होंने अपनी आंखों खास लुक दिया है, जबकि लिपस्टिक शेड को उन्होंने न्यूड ही रखा है. पिंक ब्लशर और हाईलाटर में मौनी का ब्राइडल मेकअप उनके लुक पर बखूबी जंच रहा है. बालों में मौनी ने चोटी बनाई हुई है, जिसे उन्होंने सफेद फूलों के गजरे से सजाया है. 

Advertisement
  • 7/9

मौनी के हसबैंड ने भी अपने वेडिंग लुक को काफी सिंपल रखा है. उन्होंने गोल्डन  कुर्ते के साथ सफेद धोती पहनी है. वेडिंग लुक में मौनी और सूरज एक दूसरे को परफेक्टली कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं. 

  • 8/9

सोशल मीडिया पर मौनी और सूरज की कई सारी वेडिंग फोटोज और वीडियोज वायरल हो रही हैं. सूरज और मौनी एक दूसरे के साथ परेफेक्ट मैच लग रहे हैं. फैंस कपल की नई शुरुआत से काफी खुश हैं. मौनी और सूरज को हमारी और लाखों फैंस की तरफ से शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं.

  • 9/9

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisement