खूबसूरत लोकेशन...बर्फीली वादियां और उसपर स्नो फॉल का मजा लेने को मिल जाए तो क्या ही कहनें! मौनी रॉय की हनीमून की शानदार फोटोज देखकर हर किसी का बस यही कहना है. मौनी कश्मीर में अपने हनीमून के हर पल को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस लगातार अपने हनीमून की फोटोज फैंस के साथ भी शेयर कर रही हैं.
मौनी रॉय की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर कोई भी मदहोश हो जाएगा. मौनी के फोटोज में दिख रहे बर्फ की सफेद चादर से ढके पहाड़ और पेड़ किसी को भी क्रेजी कर सकते हैं और उसपर स्नो फॉल तो सोने पर सुहागा है.
कश्मीर में मौनी अपने हनीमून को कितना एन्जॉय कर रही हैं इसका अंदाजा आप उनकी फोटोज देखकर लगा सकते हैं. मौनी नई तस्वीरों में काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं.
मौनी ने लाइट ब्राउन कलर की लेदर पैंट के साथ व्हाइट हाईनेक पहनी है. इसके साथ उन्होंने फर वाला लॉन्ग कोट भी कैरी किया है और गले में गर्म शॉल को मफलर स्टाइल में पहना है. लाइट मेकअप संग ओपन हेयर में मौनी स्टाइलिश डीवा लग रही हैं. उनके इस लुक पर ब्लैक सनग्लासेस ग्लैमर का तड़का लगा रहे हैं.
मौनी ने अपने इस लुक के साथ ठंड से बचने के लिए ब्लैक ग्लव्स और ब्लैक बूट्स भी पहने हैं. फोटोज में मौनी बर्फीली वादियों के बीच अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
हनीमून की एक तस्वीर में मौनी अपने लविंग हसबैंड सूरज संग भी पोज दे रही हैं. मौनी और सूरज के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. दोनों एक दूसरे के लिए परफेक्ट मैच हैं.
वहीं, दूसरी तस्वीरों में मौनी रॉय येलो जैकेट और ब्लैक जेंगिंग में नजर आ रही हैं. मौनी ने गले में ट्रेंडी मफलर भी कैरी किया है.
हिल स्टेशन पर जाकर जब तक मैगी ना खाएं, तब तक मजा अधूरा रहता है. मौनी रॉय भी बर्फीले पहाड़ों के बीच स्पाइसी मैगी का मजा ले रही हैं. मौनी ने अपने हनीमून की तस्वीरों में मैगी का फोटो भी शेयर किया है, जिससे आप सभी रिलेट कर सकते हैं.
मौनी की हनीमून फोटोज को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस और सेलेब्स मौनी और सूरज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में मौनी की फोटोज पर हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. मौनी की तस्वीरों ने फैंस का दिल खुश कर दिया है.
(फोटो क्रेडिट- मौनी रॉय इंस्टाग्राम)