Advertisement

टीवी

एक्ट्रेस Mouni Roy को पहाड़ों में मिले महादेव, शेयर की तस्वीर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • 1/8

मौनी रॉय शादी के बाद अपने समय को एन्जॉय करने में लगी हुई हैं. मौनी रॉय इन दिनों छुट्टी पर हैं और पति संग समय बिता रही हैं. शादी के बाद मौनी, अपने पति सूरज नांबियार के साथ हनीमून के लिए कश्मीर गई थीं. अब उन्होंने अपनी कश्मीर ट्रिप की कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं. 

  • 2/8

कश्मीर की बर्फीली वादियों में नजरों का मजा लेने के साथ-साथ मौनी रॉय ने पहाड़ों के बीच भगवान शिव को भी ढूंढ निकाला था. मंदिर में मौनी रॉय ने दर्शन भी किए. अब उसी पल की तस्वीरों को मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

  • 3/8

मौनी रॉय महादेव की भक्त हैं और कहते हैं कि दिल से ढूंढों तो भगवान आपको मिल ही जाते हैं. लगता है ऐसा ही कुछ मौनी के साथ भी हुआ था. मौनी ने पहाड़ों में भगवान शिव को ढूंढ निकाला और अब उनके साथ खींची फोटोज को शेयर कर फैंस को प्यार के दिन की बधाई दी है.

Advertisement
  • 4/8

फोटोज शेयर कर मौनी रॉय ने लिखा, 'देखो मुझे पहाड़ की चोटी पर कौन मिला. मेरे वन एंड ओनली. ॐ नमः शिवायः हर हर महादेव. हैप्पी लव डे.' मौनी का यह अंदाज भी फैंस का फेवरेट बन गया है. कमेंट्स में यूजर्स मौनी की तारीफ कर रहे हैं.  

  • 5/8

मौनी रॉय ने अपने बॉयफ्रेंड रहे सूरज नांबियार से 27 जनवरी 2022 को शादी की थी. यह शादी गोवा में हुई. मौनी और सूरज ने मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों को निभाकर एक दूसरे का साथ जीवनभर देने की कसमें खाई थीं. 

  • 6/8

सूरज नांबियार और मौनी रॉय ने शादी से पहले एक दूसरे को तीन सालों तक डेट किया था. सूरज दुबई के बिजनेसमैन हैं. दोनों शादी के बाद बेहद खुश हैं.

Advertisement
  • 7/8

मौनी रॉय के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो वह इस साल फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. खबर है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म में मौनी निगेटिव रोल निभा रही हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी अहम भूमिका में हैं.

  • 8/8

फोटो सोर्स: @imouniroy /  इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement