Advertisement

टीवी

मांग में सिंदूर लगाए बर्फ में खेलती दिखीं Mouni Roy, कश्मीर में हनीमून के हर पल को बना रहीं यादगार

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • 1/8

ये हसीं वादियां...ये खुला आसमां...! टीवी की गॉर्जियस डीवा मौनी रॉय के हनीमून की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर तो फैंस बस यही गाना गुनगुना रहे हैं. कश्मीर की खूबसूरत वादियों की सैर मौनी रॉय अपनी हनीमून फोटोज से करा रही हैं. न्यूलीमैरिड मौनी इन दिनों कश्मीर में अपने पति संग हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. 
 

  • 2/8

मौनी हनीमून से लगातार कई सारी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं. हनीमून की लेटेस्ट तस्वीरों में मौनी रॉय येलो जैकेट, ग्लव्स और जैंगिंग पहने नेचुलर लुक में नजर आ रही हैं. मांग में पति के नाम का सिंदूर लगाए मौनी रॉय बर्फीली वादियों के बीच लाइट मेकअप लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

 

 

  • 3/8

मौनी की हनीमून की तस्वीरों में चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. ये खूबसूरत नजारा किसी जन्नत से कम नहीं है. मौनी भी बर्फीली वादियों के बीच अपने हर पल को यादगार बना रही हैं. 

Advertisement
  • 4/8

बर्फ में खेलते हुए मौनी की खुशी और एक्साइटमेंट तस्वीरों में साफ दिखाई दे रही है. मौनी की हनीमून की ये तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. मौनी के फोटोज से जरिए फैंस भी कश्मीर की खूबसूरत लोकेशन की घर बैठे सैर कर रहे हैं. 

  • 5/8

खुद मौनी ने भी अपने फोटोज के कैप्शन में इस जगह की खूबसूरती की तारीफ की है. मौनी ने लिखा- कितने भी फोटोज या वीडियो इस जगह के साथ जस्टिस नहीं कर सकते हैं. 

  • 6/8

मौनी की ये खूबसूरत तस्वीरें उनके लविंग हसबैंड सूरज ने क्लिक की हैं. मौनी ने पति संग एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो स्नो राइड एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. 


 

Advertisement
  • 7/8

मौनी के हनीमून की तस्वीरें हर किसी का दिल जीत रही हैं. एक तो कपल का एक दूसरे के लिए प्यार और दूसरा बर्फ से ढकी खूबसूरत वादियां हर चीज पिक्चर परफेक्ट है. एक्ट्रेस की तस्वीरों को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. वाकई हैं ना मौनी की तस्वीरें शानदार. 
 

  • 8/8

(फोटो क्रेडिट- मौनी रॉय इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement