बॉलीवुड-टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय पति सूरज नांबियार संग हनीमून पर गई हुई हैं. यहां से एक्ट्रेस लगातार फैन्स को अपने ट्रिप के अपडेट्स दे रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मौनी रॉय कश्मीर की वादियों में खोईं सूरज संग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं.
28 जनवरी को मौनी रॉय ने बॉयफ्रेंड सूरज संग बंगाली और मलयाली रीति-रिवाज से शादी रचाई है. अपने मैरिड लाइफ को एन्जॉय करने वाली मौनी इस समय कश्मीर में हनीमून एन्जॉय कर रही हैं.
कभी बेडरूम फोटोज तो कभी बर्फबारी का आनंद लेते हुए की फोटोज मौनी इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. हाल ही में मौनी रॉय ने खुद की कुछ फोटोज शेयर की हैं जो नाश्ते के बाद उन्होंने क्लिक कराई हैं.
कश्मीर में बर्फबारी हो रही है और मौनी इसे एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. मौनी के चेहरे पर हनीमून ग्लो साफ नजर आ रहा है. न्यूड लिपस्टिक, मांग में सिंदूर लगाए मौनी ने कैजुअल आउटफिट कैरी किया हुआ है.
ब्राउन हाईनेक स्वेटर और ब्लैक कोट को उन्होंने कैरी किया हुआ है. हाईनेक के साथ मौनी ने ब्राउन गरम स्कर्ट पहनी हुई है. बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप किया है.
कैप्शन में मौनी रॉय ने लिखा, "नाश्ते के बाद कुछ हसीन लम्हें." मौनी रॉय और सूरज नांबियार, कश्मीर के गुलमर्ग में हनीमून एन्जॉय करने गए हुए हैं.
बैकग्राउंड में बर्फ से ढकीं पहाड़ियां नजर आ रही हैं. पेडों के कोनों पर भी बर्फ गिरी नजर आ रही है. मौनी की इन फोटोज को फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. अभी तक इन फोटोज पर दो लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
कॉमेंट सेक्शन में फैन्स से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई कपल पर अपना प्यार लुटा रहा है. फैन्स और सेलेब्स हार्ट और फायर इमोजी के साथ कपल की रोमांटिक जोड़ी के लिए अपने खास रिएक्शन दे रहे हैं.
मौनी रॉय की शादी की बात करें तो दोनों ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. अपनी दोनों वेडिंग्स में मौनी का ब्राइडल लुक बेहद खूबसूरत और क्लासी था.
एक्ट्रेस की वेडिंग फोटोज अभी तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं. मौनी की वेडिंग पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर एक त्यौहार सा माहौल बना दिया था.
मौनी रॉय और सूरज नांबियार काफी वक्त से रिश्ते में थे. फाइनली उन्होंने इस साल अपने रिलेशनशिप को शादी का नाम देने का फैसला किया.
(फोटो क्रेडिट- imouniroy, इंस्टाग्राम)