Advertisement

टीवी

ब्लू बिकिनी में Mouni Roy ने बिखेरा जलवा, समंदर की लहरों के बीच यूं कर रहीं चिल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST
  • 1/8

मौनी रॉय अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीरों से इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. मॉनी इन दिनों अपने डार्लिंग हसबैंड सूरज नांबियार संग बीच वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं और फैंस संग अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करके उनके दिलों को जीत रही हैं. मौनी रॉय के वेकेशन से अब उनकी बिकिनी फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं. 

  • 2/8

मौनी रॉय अपनी नई तस्वीरों नें समंदर की लहरों के बीच सुकून के पल गुजारती दिख रही हैं. ब्लू और येलो कलर की बिकिनी में मौनी का लुक इलेक्ट्रिफाइंग हैं. बिकिनी लुक में मौनी रॉय की इन शानदार तस्वीरों को देखकर नजरें हटाना बेहद मुश्किल है. फैंस मौनी रॉय के बिकिनी लुक पर अपना दिल हार रहे हैं. 

  • 3/8

मौनी ने ब्लू एंड येलो बिकिनी में कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. किसी तस्वीर में वो समंदर की लहरों के बीच चिल करती दिख रही हैं, तो किसी फोटो में समंदर और आसमान के खूबसूरत नजारे को निहारती दिख रही हैं. मौनी रॉय की ये तस्वीरें देखकर किसी का भी दिल वेकेशन पर जाने का कर सकता है

Advertisement
  • 4/8

मौनी ने ब्लू बिकिनी संग अपने अपने मेकअप को न्यूड ही रखा है. हवा में उड़ते एक्ट्रेस के बाल उनके लुक में चार्म एड कर रहे हैं. मौनी के लुक और उनके एक्सप्रेशंस पर फैंस फिदा हो रहे हैं.  
 

  • 5/8

मौनी रॉय की तस्वीरों को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है. मौनी की तस्वीरों पर फैंस Ufff 👌 👏 👌 👏 👌 👏 😍😍😍, Wow❣👌, Hot 🔥 लिखकर तारीफें कर रहे हैं. 

  • 6/8

बिकिनी फोटोज के अलावा मौनी की पति सूरज नांबियार संग भी एक रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुइ है, जिसमें दोनों को रोमांस करते देखना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है. 
 

Advertisement
  • 7/8

मौनी रॉय की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. हमें यकीन है कि मौनी की इन तस्वीरों ने आपको भी इंप्रेस किया होगा.   

  • 8/8

(Photos Credit- Mouni Roy Instagram)

Advertisement
Advertisement