Advertisement

टीवी

लाल साड़ी-माथे पर सिंदूर, देखें नई नवेली दुल्हन मौनी रॉय की तस्वीर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • 1/8

27 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने के साथ मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने अपने नए सफर की शुरुआत कर ली है. लव बर्डस ने पहले सुबह साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से शादी की फिर, बंगाली ट्रेडिशन में शादी कर दोनों एक हो गए. एक दूसरे की फीलिंग्स का मान रखते हुए दोनों ट्रेडिशन में कपल की धूम-धाम से शादी हुई. 

  • 2/8

शादी से ही दोनों कपल सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं मौनी रॉय ने भी समय समय पर अपनी शादी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. जो कि फैंस को खूब पसंद भी आई हैं. खास कर की मौनी के दोनों वैडिंग लुक देख आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे.

  • 3/8

मौनी हमेशा से अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रही हैं. हाल ही में मौनी ने अपनी और सूरज नांबियार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें मौनी लाल साड़ी पहने अपना सिंदूर फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. साड़ी के साथ मौनी की गोल्ड हैवी ज्वैलरी उनके लुक को कंम्प्लीट कर रही है.

Advertisement
  • 4/8

शेयर की तस्वीर में पति सूरज नांबियार भी मौनी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. व्हाइट कुर्ता पहने सूरज अपनी लेडी लव के कंधे पर हाथ रखे पोज दे रहे हैं. तस्वीर में सूरज की मुस्कान देखते बनती हैं.

  • 5/8

तस्वीर में नजर आ रही मौनी की हैवी गोल्ड ज्वैलरी को सीकेसी ज्वैलर्स द्वारा डिजाइन किया गया है. हालांकि मौनी से अपनी पूरी शादी में जितनी भी ड्रेसेस पहनी हैं सभी एक से बढ़कर एक हैं. चाहे उनका शादी का लहंगा हो या संगीत का फ्लोरल लहंगा. मौनी बंगाली ब्राइड बनी व्हाइट साड़ी में भी काफी खूबसूरत लग रही थीं.

  • 6/8

मौनी ने सूरज के साथ लव मैरिज की है. हालांकि दोनों ने सभी से अपने रिश्ते को छुपा कर रखा था. लेकिन, जब सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियोज वायरल हुए जिसमे मौनी सूरज के माता पिता को मॉम डैड कहकर बुला रही थीं, तब से फैंस को लगने लगा कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
 

Advertisement
  • 7/8

दोनों की शादी की खबर सुन सभी को शॉक लगा था. किसी को अंदाजा नहीं था कि मौनी सूरज के साथ शादी करने वाली हैं. हालांकि अफवाह पहले उड़ी थी. लेकिन, लोगों ने उसे एक अफवाह ही समझा. अचानक शादी कर मौनी ने सभी को सरप्राइज कर दिया है. लेकिन, फैंस को दोनों की जोड़ी पसंद आई है. शादी के बाद भी दोनों को कई बार स्पॉट किया गया हैं. 

  • 8/8

Photos- Mouni Roy Instagram

Advertisement
Advertisement