Advertisement

टीवी

Mouni Roy Photos: थाई हाई स्लिट गाउन में मौनी का ग्लैमरस अंदाज, किलर पोज देख कहेंगे wow

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • 1/9

टीवी और बॉलीवुड में अपनी पूरी धाक जमा चुकी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपनी एक झलक से किसी को भी घायल करे दे. वे अक्सर ही अपनी कातिल अदाओं वाली तस्वीरों से लोगों के दिलों के राज पर करती हैं. मौनी आजकल पति सूरज नाम्बियार के साथ तुर्की में हैं. 

  • 2/9

पति सूरज नाम्बियार के साथ तुर्की में वेकेशन मना रही मौनी रॉय ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. मौनी ने तस्वीरों में काफी किलर पोज दिए हैं. बीच पर पोज देती मौनी के लुक को जिसने भी देखा उनका दीवाना हो गया. 

  • 3/9

मौनी रॉय मरून कलर के थाई हाई स्लिट गाउन में कहर ढा रही थीं. इस गाउन के साथ मौनी ने साइड स्लिंग बैग कैरी किया था. एक्ट्रेस ने बिग लूप इयर-रिंग के साथ मिनिमल मेकअप से लुक को कम्पलीट किया. मौनी ने गाउन से मैच करते ब्लैक नी लेंथ बूट से पूरे लुक को कॉम्प्लीमेंट किया. समंदर किनारे उड़ते मौनी के खुले बाल पूरे लुक को जबरदस्त बना रहे थे.  

Advertisement
  • 4/9

मौनी इस लुक में बेहद ही गॉर्जियस लग रही थीं. एक्ट्रेस के इस अवतार पर फैन्स भी फिदा हो गए. मौनी की इन तस्वीरों पर उनके चाहने वालों ने जमकर प्यार लुटाया, देखते ही देखते इस पोस्ट पर लाखों लोगों ने लाइक किया. 

  • 5/9

मौनी रॉय के पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट कर उनकी तारीफ की. कुछ यूजर ने फायर इमोजी कमेंट किए तो कुछ ने लिखा ब्यूटीफुल. वहीं एक यूजर ने लिखा - किलर. मौनी के इस पोस्ट पर मीट ब्रदर्स ने भी कमेंट किया और लिखा - यू आर किलिंग इट.

  • 6/9

लगता है एक्ट्रेस को भी अपना ये लुक खूब भाया, तभी तो दो बार इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर मौनी ने लिखा- 'इन लव विद दिस...'. भई, मौनी का स्टाइल है भी लाजवाब, एक्ट्रेस कोई भी स्टाइल लें किसी ग्लैमर डॉल से कम नहीं लगतीं. 

Advertisement
  • 7/9

मौनी रॉय जल्दी ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था. मौनी के लुक की हर जगह तारीफ हुई थी. इस फिल्म में मौनी अमिताभ बच्चन, रणबीर और आलिया भट्ट के साथ अहम रोल नजर आएंगे.

  • 8/9

मौनी हाल फिलहाल में एक टीवी रिएलिटी शो भी जज कर रही हैं. ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस डांस इंडिया डांस रिएलिटी शो के सीजन 5 में सोनाली बेंद्रे और रेमो डि'सूजा के साथ कंटेस्टेंट्स को जज करती दिखाई दे रही हैं. 

  • 9/9

(Photos Credit- Mouni Roy Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement