Advertisement

टीवी

Mouni Roy-Suraj Nambiar Wedding Photos: रेड लहंगे में बंगाली दुल्हन बनीं मौनी रॉय, चुनरी पर लिखा खास मैसेज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST
  • 1/8

मुबारक हो! 27 जनवरी 2022 मौनी रॉय की जिंदगी के लिये एक यादगार तारीख बन गई है. काफी इंतजार के बाद मौनी रॉय और सूरज नांबियार शादी के बंधन में बंध गये. 

  • 2/8

मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी दो रीति-रिवाजों के हिसाब से हुई है. सूरज नांबियार साउथ इंडियन हैं. इसलिये पहले दोनों की शादी साउथ इंडियन कल्चर को ध्यान में रख कर हुई. इसके बाद मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने बंगाली परंपरा से भी शादी की.

  • 3/8

बंगाली विधि-विधान से हुई शादी की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ चुके हैं. लाल लहंगे में बंगाली ब्राइड मौनी रॉय बेहद खूबसूरत लग रही हैं. चेहरे पर दुल्हन वाला नूर और खुशी दोनों झलक रही है. 

Advertisement
  • 4/8

 नथ, मांग टीक और हाथों में लगी मेहंदी देख कर मौनी रॉय को देख कर बस यही कहने का दिल कर रहा है कि भगवान इन्हें हर बुरी नजर से दूर रखे. मंडप के नीचे सूरज नांबियार मौनी रॉय की मांग में सिंदूर भरते दिख रहे हैं और बस इस लम्हे ने दिल खुश कर दिया. 

  • 5/8

ध्यान से देखने पर आपको मौनी रॉय के दुप्ट्टे पर आयुष्मती भव: भी लिखा हुआ दिखेगा. मौनी रॉय शिव भक्त हैं और दुप्ट्टे पर लिखा ये मैसेज सबूत है कि वो जहां भी रहें, लेकिन अपनी सभ्यता नहीं भूलेंगी. 

  • 6/8

चंद करीबियों और दोस्तों के बीच मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं. मौनी के खास दोस्त मीट ब्रदर्स मनमीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करके मौनी को शादी की बधाई दी है. 

Advertisement
  • 7/8

मौनी की वेडिंग तस्वीरें देखने के बाद हर कोई उनके नये सफर के लिये बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. उनका हर चाहने वाला उन्हें नये सफर की बधाई दे रहा है. 

  • 8/8

सबसे अच्छी बात ये है कि मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने एक-दूसरे के कल्चर का ध्यान रख कर शादी की, जो एक समझदार कपल की पहचान है. एक्ट्रेस और बिजनेसमैन का मिलन सच में कई नये कमाल करने वाला है. नये सफर के लिये मौनी और सूरज को All The Best!

PHOTOS: Meet Bros Manmeet Singh

Advertisement
Advertisement