‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी शो सालों से दर्शकों को हंसाता आ रहा है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक पूरी गोकुल धाम सोसाइटी का हर किरदार लोगों को अपने अंदाज में गुदगुदाता है. यूं तो यह शो और इसके स्टार्स आए दिन खबरों में बने रहते हैं. लेकिन फैंस शो को अलावा एक्टर्स की रीयल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. शो में बबीता जी की रीयल लव लाइफ के बारे में एक बात सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है.
तारक मेहता... शो में बबिता जी फेमस किरदार हैं. शो में जेठालाल हमेशा बबीता जी पर डोरे डालते दिखाई देते हैं. लेकिन रीयल लाइफ में बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता का अफेयर शो में जेठालाल के बेटे टप्पू यानी एक्टर राज अंदकत से चल रहा है.
ईटाइम्स की एक खबर के मुताबिक, मुनमुन दत्ता और राज अंदकत एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों का अफेयर काफी समय से चल रहा है. शो से जुड़े सभी लोगों को दोनों के रिश्ते के बारे में पता है. राज और मुनमुन की उम्र में करीब 9 साल का अंतर हैं.
राज की उम्र 24 साल है, जबकि मुनमुन दत्ता 33 साल की है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम का हर सदस्य इस बात से वाकिफ है कि दोनों के बीच क्या चल रहा है. इस मामले से जुड़े एक सूत्र का कहना है, ‘मुनमुन दत्त और राज अंदकत के परिवार वालों को भी उन दोनों के बारे में सब जानकारी है.'
शो की टीम दोनों के रिश्ते को सम्मान से देखते हैं. कोई भी दोनों का मजाक नहीं उड़ाता है. दोनों बच-बचाकर एक-दूसरे के साथ वक्त नहीं बिताते हैं. दोनों काफी समय से डेट कर रहे हैं. फिर भी ये बात लोगों के सामने उजागर नहीं हुई.
मुनमुन हाल ही में 2 महीने की छुट्टी के बाद शो पर वापसी की हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक अपनी लव लाइफ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. अपने रिश्ते की खबर खुलने के बाद अभी तक दोनों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
बता दें कि मुनमुन दत्ता, बिग बॉस में नजर आए एक्टर अरमान कोहली को डेट कर चुकी हैं. दोनों का रिश्ता 2008 में था. अरमान को गुस्से की दिक्कत थी, जिसके चलते दोनों का रिश्ता बहुत जल्दी खत्म हो गया था.
फोटो सोर्स: मुनमुन दत्ता, राज अंदकत ऑफिशियल इंस्टाग्राम