टीवी की दुनिया में मुनमुन दत्ता एक बड़ा नाम हैं. एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस अवतार के लिए जानी जाती हैं. कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता जी का रोल प्ले कर के उन्होंने दर्शकों के दिल में जगह बनाई है. इसमें उनकी जोड़ी दिलीप जोशी के साथ खूब जमती है जो शो में जेठालाल का रोल प्ले करते हैं. मुनमुन दत्ता की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर भी बहुत ज्यादा है. बता दें कि हाल ही में मुनमुन दत्ता एक अभद्र शब्द का इस्तेमाल करने की वजह से सुर्खियों में आईं जब उनकी गिरफ्तारी की मांग उठने लगी. मगर एक्ट्रेस को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने माफी भी मांगी. आइए जानते हैं एक्ट्रेस के प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रंट से जुड़ी कुछ बातें.
मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सितंबर, 1987 को वेस्ट बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. उन्होंने इंग्लिश में मास्टर डिग्री ली है. वे दूरदर्शन में आकाशवाणी के लिए एक चाइल्ड सिंगर के तौर पर परफॉर्म करती थीं. इसके बाद जब वे पुणे शिफ्ट हुईं तब वे फैशन शोज में भी पार्टिसिपेट करती थीं.
वे मुंबई आईं और उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू जी टीवी के सीरियल हम सब बाराती से साल 2004 में किया. इस शो में दिलीप जोशी भी अहम रोल में थे. यहीं पर पहली बार दिलीप की मुलाकात मुनमुन दत्ता से हुई.
पर जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शुरुआत हुई तो जेठालाल के कहने पर ही मुनमुन दत्ता को शो में बबिता का रोल प्ले करने के लिए रखा गया. शो की शुरुआत से ही वे इस सीरियल का हिस्सा हैं. बबिता और जेठालाल की जोड़ी शानदार है और उनकी केमिस्ट्री को फैंस काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं.
बता दें कि फिल्मों में भी मुनमुन दत्ता काम कर चुकी हैं. साल 2006 में उन्होंने कमल हासन की फिल्म मुंबई एक्सप्रेस से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वे फिल्म हॉलीडे का भी हिस्सा रही थीं.
मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है. फैंस उनकी पोस्ट्स के इंतजार में रहते हैं. एक्ट्रेस भी अपनी डेली रूटीन के अपडेट्स फैंस तक पहुंचाती रहती हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की बात करें तो इस शो की शुरुआत साल 2008 से की गई थी. ये शो आज हर घर-घर का फेवरेट शो बन गया है. सभी इस शो को देखना पसंद करते हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से शो की कास्ट में कुछ बदलाव भी हुए हैं. फैंस सबसे ज्यादा दया बेन को मिस करते हैं जो पिछले 4 सालों से शो से अलग हैं.
फोटो क्रेडिट- @instagram @mmoonstar