एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता इन दिनों अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. मुनमुन दत्ता को सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनके किरदार बबिताअय्यर उर्फ बबिता जी के लिए जाना जाता है. बबिता जी गोकुल धाम सोसाइटी का अहम हिस्सा हैं और जेठालाल के दिल पर राज करती हैं.
ताजा खबर के मुताबिक, मुनमुन दत्ता सीरियल तारक मेहता... में टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अंदकत को डेट कर रही हैं. दोनों के बीच काफी समय से रिश्ता बना हुआ है, जिसके बारे में शो से जुड़े सभी लोगों को पता है. वैसे क्या आपको पता है कि मुनमुन ने बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट को भी डेट किया हुआ है?
मुनमुन दत्ता किसी समय पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट अरमान कोहली के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं. यह बात साल 2008 की है जब दोनों एक साथ थे. हालांकि अरमान कोहली का गुस्सा उनके मुनमुन दत्ता संग रिश्ते की सबसे बड़ी दिक्कत बना था.
उस समय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया कि अरमान और मुनमुन के बीच वेलेन्टाइन डे के दिन झगड़ा हुआ था. इस दौरान अरमान कोहली ने मुनमुन दत्ता पर हाथ भी उठाया था. मुनमुन ने इसे लेकर अरमान की शिकायत पुलिस में भी दर्ज करवाई थी.
बताया यह भी जाता है कि एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा, मुनमुन और अरमान के झगड़े की गवाह रही हैं. डॉली के मुताबिक, जब अरमान और मुनमुन मॉरिशस की छुट्टियों पर गए, तब भी अरमान और मुनमुन में झगड़े होते थे. डॉली बिंद्रा ने बताया था कि उन्होंने मुनमुन को रोते हुए घर से बाहर निकलते देखा है.
मुनमुन और अरमान के बीच का मामला कोर्ट तक पहुंचा था. अब मुनमुन दत्ता, राज अंदकत को डेट कर रही हैं. मुनमुन, राज से 9 साल बड़ी हैं. राज की उम्र 24 साल है और वह तारक मेहता... सीरियल में जेठालाल के बेटे टप्पू का किरदार निभा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, राज और मुनमुन के घरवालों को भी दोनों के रिश्ते के बारे में पता है. शो के सेट्स पर सभी दोनों के रिश्ते के सम्मान करते हैं. मुनमुन और राज भी एक दूसरे को काफी समय देते हैं. हालांकि दोनों ने अभी अपने रिश्ते की पुष्टि मीडिया से नहीं की है.
फोटोज : इंस्टाग्राम