Advertisement

टीवी

'नागिन 5' फेम सुरभि चांदना कर रहीं मालदीव में वेकेशन एन्जॉय, फोटोज-वीडियोज हुए वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST
  • 1/10

टीवी के पॉपुलर सुपरनैचुरल सीरियल 'नागिन 5' से एक्ट्रेस सुरभि चांदना काफी हिट हुईं. फैन्स के दिल पर इन्होंने इसी सीरियल के दौरान अपनी छाप छोड़ी. इस समय सुरभि मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन बुधवार को इनका यहां आखिरी दिन रहा. 

  • 2/10

सुरभ‍ि ने मालदीव से अपनी गॉर्ज‍ियस फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ ही वीडियोज शेयर किए हैं और फैन्स को बताया है कि आखिर वह वेकेशन के आखिरी दिन क्या-क्या कर रही हैं. 

  • 3/10

इसमें होटल के रूम में पूल के किनारे एन्जॉय करने से लेकर स्नॉरकिलिंग तक शामिल रहा. सुरभि ने मल्टी कलर में बिकनी फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि आज सुबह होटल से चेकआउट करने से पहले मैंने सोचा कि समंदर में एक डुबकी और ले लूं. 

Advertisement
  • 4/10

सुरभि ने आगे लिखा कि आगे सरप्राइज प्लान करके यहां वापस जो आना है. इस वेकेशन का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही थीं. बिकनी में सुपर बोल्ड तस्वीरें शेयर करने के बाद अब सुरभि ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा की हैं. 

  • 5/10

नई तस्वीरों में सुरभि मल्टी कलर पैंट और स्ट्रैप्लेस टॉप पहने नजर आ रही हैं. न्यूड लिपस्टिक के साथ सुरभि ने अपने मेकअप को Dewy रखा है. बालों को उन्होंने हाफ टाई किया है. 

  • 6/10

अपने पैंट लुक को सुरभि ने खूबसूरत ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है. हर तस्वीर में सुरभि का अंदाज और उनके जबरदस्त पोज देखते ही बनते हैं. सुरभि मालदीव वेकेशन पर किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं.

Advertisement
  • 7/10

इससे पहले सुरभ‍ि ने मालदीव से डिनर एन्जॉय करते फोटोज साझा किए थे. फ्लैमिंगो प्र‍िंटेड ब्लैक काफ्तान में सुरभ‍ि बेहद खूबसूरत नजर आईं. सभी तस्वीरों में उनके चेहरे पर अलग ही रौनक झलक रही है. 

  • 8/10

सुरभ‍ि ने इंस्टा स्टोरी पर भी कई वीड‍ियोज शेयर किए हैं. जहां उन्होंने मालदीव में उनके स्वागत से लेकर अपने लंच और ब्रेकफास्ट का मेन्यू तक साझा किया है. 

  • 9/10

सुरभ‍ि को 'इश्कबाज' सीर‍ियल में अन‍िका ओबेरॉय के रोल से पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद 'संजीवनी' में डॉ. इशानी और फिर 'नागिन 5' में बानी सिंघान‍िया के किरदार ने उन्हें कामयाबी की बुलंद‍ियों पर पहुंचाया. 

Advertisement
  • 10/10

(फोटो क्रेडिट- officialsurbhic, इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement