Advertisement

टीवी

माहिरा शर्मा से ईशान सहगल तक, Naagin 6 के लिए इन स्टार्स की चर्चा, किसकी चमकेगी किस्मत?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST
  • 1/8

कौन होगी एकता कपूर के शो की अगली नागिन? ये सवाल शो के हर फैन के मन में है. जब से शो का प्रोमो आउट हुआ है, फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है. एकता कपूर भी नागिन 6 को पहले से ज्यादा ग्रैंड और हिट बनाने के लिए खास तैयारियां कर रही हैं. प्रोमो में शो की कोरोना थीम तो रिवील कर दी गई है. लेकिन स्टारकास्ट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. 
 

  • 2/8

नागिन 6 को लेकर रिपोर्ट्स में हर रोज नए-नए सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं, जो शो में लीड एक्टर के तौर पर दिखाई दे सकते हैं. हालांकि, अभी तक किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगाई गई है. आइए जानते हैं नागिन 6 के लिए किन स्टार्स के नामों पर हो रही है चर्चा.
 

  • 3/8

माहिरा शर्मा
एकता कपूर के शो नागिन 6 के लिए टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा का नाम चर्चा में बना हुआ है. रिपोर्ट्स हैं कि शो के मेकर्स ने माहिरा शर्मा को नागिन के लीड रोल के लिए अप्रोच किया है. खास बात यह है कि माहिरा शर्मा ने नागिन 3 में जामिनी का रोल प्ले किया था.  उनका रोल छोटा था. लेकिन माहिरा ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी थी. अब एक बार फिर नागिन 6 में माहिरा दिखेंगी या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा. 

Advertisement
  • 4/8

ईशान सहगल
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 15 के एक्स कंटेस्टेंट ईशान सहगल को नागिन 6 के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि उन्हें शो में लीड हीरो के लिए अप्रोच किया गया है या फिर सेकंड हीरो के लिए. खबरें हैं कि इस बार शो में 2 लीड एक्टर दिखाई दे सकते हैं. ईशान को अगर एकता कपूर से इस शो में लीड एक्टर के तौर पर रोल मिलता है तो ये उनके लिए एक बड़ा ब्रेक होगा. 

  • 5/8

रुबीना दिलैक
नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस के लिए अगर किसी नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई है तो वो है टीवी की गॉर्जियस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक. फैंस चाहते थे कि इस बार रुबीना दिलैक टीवी की नागिन बनें. लेकिन शो का जब से प्रोमो रिलीज किया गया है तो उसमें एक्ट्रेस का बॉडी स्ट्रक्चर देखकर फैंस निराश हो गए. फैंस दावा कर रहे हैं कि प्रोमो में दिखाई गई एक्ट्रेस की झलक रुबीना की नहीं है. 

  • 6/8

महक चहल
एकता कपूर जब बिग बॉस 15 में नागिन को प्रमोट करने आई थीं, तो उन्होंने फैंस को हिंट दिया था कि नागिन का नाम M से शुरू होता है. उस वक्त फैंस को लगा था कि एकता महिमा मकवाना की बात कर रही हैं, लेकिन बाद में रिपोर्ट्स में कहा गया कि एकता कपूर ने एक्ट्रेस महक चहल को नानिग 6 के लिए फाइनल कर लिया है. हालांकि, इस बारे में भी अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. 
 

Advertisement
  • 7/8

शाहीर शेख
टीवी के फेमस एक्टर शाहीर शेख का नाम भी शो के लीड एक्टर के तौर पर चर्चा में बना हुआ है. हालांकि, शाहिर शेख ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. 

  • 8/8

शाहीर शेख के अलावा लीड एक्टर के लिए अर्जुन बिजलानी और पर्ल वी पुरी का  नाम भी चर्चा में है. नागिन 6 का हिस्सा बनने का किसे मौका मिलेगा और कौन इस शो के जरिए फैंस के दिलों पर राज करेगा ये भी जल्द ही पता चल जाएगा.  

 

 

(फोटो क्रेडिट- सेलेब्स के इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement