टीवी क्वीन एकता कपूर का पॉपुलर शो नागिन लोगों के पसंदीदा शोज में शामिल है. शो की तरह इसकी नागिन भी सुर्खियां बटोरती हैं. फिलहाल सीजन 6 चल रहा है, अभी तक आपने कई बड़ी टीवी एक्ट्रेस को नागिन बन सक्सेस एंजॉय करते देखा होगा. लेकिन क्या आपको इनकी नेटवर्थ के बारे में मालूम है? नहीं ना... कोई बात नहीं. इस रिपोर्ट में हम आपको आपकी सभी फेवरेट नागिन एक्ट्रेस की नेटवर्थ के बारे में बताएंगे.
सबसे पहले बात करते हैं सीजन 6 की नागिन तेजस्वी प्रकाश की. प्रथा के रोल में तेजस्वी की मासूमियत ने आपका भी दिल जीत लिया होगा. खबरें हैं तेजस्वी शो के हर एपिसोड के 2 लाख चार्ज कर रही हैं. तेजस्वी प्रकाश की नेटवर्थ 11-15 करोड़ बताई जा रही है.
नागिन 6 की दूसरी नागिन महक चहल सालों से इंडस्ट्री में हैं. अब महक ने नागिन बनकर दुनिया को कोरोना वायरस से बचाने का जिम्मा उठाया है. नागिन 6 की इस सर्वशेष नागिन की नेटवर्थ 10-15 करोड़ होने की खबरें हैं.
नागिन मौनी रॉय को कौन भूल सकता है. आज भी मौनी लोगों के पसंदीदा नागिन हैं. टीवी पर अपनी धाक जमाने के बाद मौनी रॉय फिल्मों में बिजी रहती हैं. चर्चा है मौनी 1 साल में 12 करोड़ के करीब कमाती हैं. उनकी नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर है.
हिना खान टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. हिना को नागिन 6 में देखा गया था. उनके एक एपिसोड के 1.5 लाख से 2 लाख चार्ज करने की खबरें थीं. हिना की नेटवर्थ 52 करोड़ होने की चर्चा है.
सुरभि चंदना ने नागिन 5 में लीड रोल प्ले किया था. कई हिट शो की एक्ट्रेस रही हैं सुरभि. एक्ट्रेस की नेटवर्थ 1 मिलियन है. नागिन 5 के लिए सुरभि ने 1 लाख 20 हजार चार्ज किए थे.
एकता कपूर की खास दोस्त अनीता हसनंदानी ने नागिन बनकर अपना जादू चलाया था. अनीता को नागिन के निगेटिव किरदार में काफी पसंद किया गया. एक्ट्रेस की नेटवर्थ 4 मिलियन डॉलर कही गई है.
सुरभि ज्योति ने नागिन 3 में अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का दिल जीता था. उनकी नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर है. खबरें रहीं कि नागिन 3 के लिए सुरभि ने 60 हजार चार्ज किए थे.
टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा भी नागिन बन चुकी हैं. निया ने नागिन शो के लिए 40 हजार चार्ज किए थे. उनकी नेटवर्थ 8 मिलियन होने की संभावना है.