Advertisement

टीवी

नामकरण फेम एक्ट्रेस की किडनी कर रही 2 प्रतिशत काम, झेल रहीं आर्थिक तंगी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • 1/8

नामकरण जैसे शोज में नजर आईं टीवी एक्ट्रेस अनन्या सोनी अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी तबीयत ठीक नहीं है. साथ ही वो आर्थिक तंगी का भी झेल रही हैं. उनके पास अपनी देख-रेख करने के लिए भी सेविंग्स नहीं बची हैं.

  • 2/8

अनन्या की किडनी 2 प्रतिशत काम कर रही है. इसी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी बीते दिनों एक वीडियो शेयर कर अपनी स्थिति के बारे में बताया था. 

  • 3/8

वीडियो में बता रही हैं कि उनकी किडनी सिर्फ 2 प्रतिशत काम नहीं कर रही है. बहुत बुरी कंडीशन में हैं. मुझे मेरे किडनी ट्रीटमेंट के लिए पैसों की भी जरुरत है. 4 से 5 लाख खर्चा आएगा. 

Advertisement
  • 4/8


अब ETimes TV से बातचीत में उन्होंने कहा- 'मैं 2015 से एक किडनी पर जी रही हूं. 6 साल पहले मेरी दोनों किडनी फेल हो गई थी. और मेरे पापा ने मुझे एक किडनी दी थी.'

  • 5/8


'अचानक, डोनेट की गई किडनी खराब हो गई है और मुझे नए सिरे से किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है. जब मैं 'नामकरण' और 'क्राइम पेट्रोल' जैसे शो कर रही थी तो मैंने ऐसी स्थिति के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था."
 

  • 6/8


अनन्या ने कहा-  वे मुझे मेरे Creatinine को कम करने के लिए दवाएं दे रहे हैं, जो कि भर्ती होने पर 9 से ज्यादा थी. डायलिसिस अभी शुरू नहीं हुआ है, इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. हम एक डोनर की भी तलाश कर रहे हैं. 
 

Advertisement
  • 7/8

आगे अनन्या ने कहा-'मेरी मां का कपड़ों का बिजनेस था. मेरा भाई अच्छा कर रहा था. उसके कपड़े और उसकी मशीनें कुछ समय पहले जल गईं, ज मेरे घर में आग लग गई. सब कुछ खत्म हो गया.'

  • 8/8

बता दें कि अनन्या को अदालत, इश्क में मरजावां जैसे शोज में भी दिख चुकी हैं. उन्होंने फिल्म टेक इट ईजी, है अपना दिल तो आवारा में नजर आईं. काम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- 'फिलहाल में एक तेलुगू शो Rudrama Devi कर रही थी. जो मिल रहा था, वो मैं करती जा रही थी और क्या करती.'

फोटोज- @ANAYATSONI

Advertisement
Advertisement