सीरियल नामकरण के एक्टर विराफ पटेल और एक्ट्रेस सलोनी खन्ना अब शादीशुदा हो गए हैं. दोनों ने 6 मई को मुंबई के बांद्रा कोर्ट में शादी कर ली. अपनी शादी में बड़ा जश्न करने के बजाए दोनों ने सिंपल तरीके से ब्याह रचाना सही समझा. इतना ही नहीं इस सिंपल कोर्ट मैरिज के लिए विराफ और सलोनी की जोड़ी ने मात्र 150 रुपये खर्च किए हैं.
खबर है कि विराफ पटेल ने शानदार शादी के लिए जमा किए पैसों को कोविड पेशेंट्स के लिए दान में दे दिया है. कोरोना को देखते हुए उन्होंने अपने शादी प्लान में बदलाव किए थे. इस बारे में विराफ बताते हैं, ''मैंने सिर्फ 150 रुपये में शादी की है. हमने मैरिज रजिस्ट्रार को 100 रुपये फीस दी और 50 रुपये फोटोकॉपी के दिए. सलोनी और मैं कोई धूमधाम वाली शादी नहीं चाहते थे.''
उन्होंने आगे कहा, ''हमने शादी के लिए जो भी बचत की थी, हम उसका इस्तेमाल कोरोना से लड़ने वालों की मदद में करने वाले हैं. इससे हमें उम्मीद है कि हमारी शादी और हमारे साथ को और ज्यादा अर्थ मिलेगा.'' साथ ही विराफ ने बताया कि उनके इस फैसले से उनके परिवार में कुछ नाराजगी जरूर थी.
विराफ पटेल ने कहा कि शादी की सेरेमनी से कोई फर्क नहीं पड़ता बस इंसान का बंधन में साथ होना जरूरी है. विराफ पटेल ने साथ ही इस बात का खुलासा भी किया कि उन्होंने सलोनी खन्ना को शादी की अंगूठी नहीं दी थी. बल्कि उसके बदले रबर बैंड को अंगूठी के तौर पर दिया था.
उन्होंने हंसते हुए बताया, ''मैं उनके लिए इस समय रिंग नहीं लेकर आ पाया क्योंकि वो उपलब्ध ही नहीं थी. तो मैंने एक रबर बैंड उनकी रिंग फिंगर में पहना दिया.'' वहीं सलोनी ने कहा, ''मैं थोड़ी नर्वस हूं, अच्छे की उम्मीद कर रही हूं और उत्साहित भी हूं. ये जितना मैंने सोचा था उससे ज्यादा यादगार था.''
विराफ की शादी में उनके दोस्त आरती और नितिन मिरानी शामिल हुए थे. ये दोनों एक्टर्स हाल ही में कोविड से रिकवर हुए थे. इसके अलावा साकेत सेठी आए जो वैक्सीन ले चुके हैं. साकेत सेठी ने ही विराफ और सलोनी की शादी की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
फोटोज: इंस्टाग्राम