Advertisement

टीवी

शूटिंग पर पापा नकुल मेहता संग पहुंचे 9 महीने के सूफी, बताया कैसा था पहला दिन

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • 1/9

टीवी एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख 3 फरवरी को बेटे सूफी के पेरेंट्स बने हैं. सूफी के जन्म के बाद फैंस उनके बेटे की झलक देखने को तरस गए थे. और जब नकुल ने सूफी की फोटो शेयर की, तब फैंस की खुशी और सरप्राइज का ठ‍िकाना नहीं रहा. नीली आंखें और ब्लॉन्ड हेयर, सूफी के फिज‍िकल फीचर्स पर लोग फिदा हो गए. अब एक बार फिर सूफी की तस्वीरें चर्चा में है. 
 

  • 2/9

नकुल हाल ही में अपने बेटे सूफी को शूट‍िंग सेट पर लेकर गए थे. छोटे से क्यूट से सूफी को देख, सेट पर मौजूद कास्ट एंड क्रू मेंबर्स ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. एक्टर ऋत्व‍िक धनजानी ने भी सूफी पर खूब प्यार लुटाया.

  • 3/9

अब इतना प्यारा बच्चा देख कोई खुद को उसे प्यार करने से भला कैसे रोक सकता है. नकुल ने सेट पर सूफी के साथ इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है.  
 

Advertisement
  • 4/9

वे लिखते हैं- ये सूफी है. आगे नकुल ने सूफी की तरफ से लिखा- 'आज मैं अपने Daada (डैड) के सेट पर पहली बार गया था. ये बहुत वास्तव‍िक एहसास था क्योंकि अब तक मैंने उन्हें सिर्फ शूट‍िंग पर जाते सुना है. जब मैं वहां गया तब मुझे देख वहां सभी लोग बहुत एक्साइटेड थे और सभी मुझे क्यूट कह रहे थे.'
 

  • 5/9

'मुझे नहीं पता , क्योंकि घर से निकलते वक्त मैंने तो आइने में खुद को देखा था, अच्छा मुझे एहसास हुआ कि मम्मा ने मुझे वही व्हाइट शर्ट और डेनिम्स पहना दी थी.' 
 

  • 6/9

'खैर सेट पर आते हैं, Daada बड़े गर्व से मेरा पर‍िचय दे रहे थे. उनके शॉट के समय डायरेक्टर आंटी हर बार कहती थीं 'शांत', मुझे लगा मुझे कुछ कहना है...तो मैंने भी वो आवाजें निकालने की कोश‍िश की जो मैंने सीखी हैं.'   

Advertisement
  • 7/9

नकुल ने पोस्ट में इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे उनका बेटा सूफी लोगों की अटेंशन पाने की कोश‍िश में था. बता दें नकुल किसी शो की शूट‍िंग के लिए नहीं बल्क‍ि एक प्रमोशनल एड की शूट‍िंग पर गए थे जहां उनकी पत्नी जानकी पारेख और बेटे सूफी भी उनके साथ पहुंचे. 

  • 8/9

सेलेब्स और फैंस ने नकुल के पोस्ट पर ढेर सारा प्यार भेजा है. एक्ट्रेस निक्की वाल‍िया ने लिखा- 'कितना अच्छा है!!!Daada के सेट पर पहले दिन के लिए बधाई हो. मुझे तुमसे जलन हो रही है @rithvik_d.' वहीं फैंस ने सूफी की क्यूटनेस की दिल खोलकर तारीफ की है. 

  • 9/9

नकुल मेहता ने इश्कबाज सीर‍ियल से पॉपुलैरिटी हास‍िल की थी. इस शो में श‍िवाय ओबेरॉय के किरदार ने उन्हें हर किसी का चहेता बना दिया था. इन दिनों वे शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में दिशा परमार के साथ नजर आ रहे हैं.   

Photos: @nakuulmehta_official

Advertisement
Advertisement
Advertisement