बोल्ड एंड ब्यूटीफुल निया शर्मा का नया फोटोशूट वायरल हो रहा है. तस्वीरों में निया शर्मा ब्रालेस हैं. निया की सिजलिंग अदाएं उनके फैंस को दीवाना बना रही हैं. निया शर्मा की ये तस्वीरें बेहद ही बोल्ड हैं.
निया शर्मा का ये हॉट एंड सिजलिंग लुक फैशन पुलिस को भी इंप्रेस कर रहा है. तस्वीरों में निया पिंक क्रॉप जैकेट, व्हाइट रिब्ड जींस में नजर आ रही हैं.
अपने इस लुक को निया ने चंकी नेकलेस और ब्रेसलेट के साथ टीमअप किया है. फैशनिस्टा निया शर्मा की ये तस्वीरें कहर बरपा रही हैं. निया शर्मा ने व्हाइट हील्स कैरी किए हैं.
निया शर्मा ने कैटी आईमेकअप, न्यूड लिप्स और डीप कंट्यूर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. निया शर्मा ने इन तस्वीरों को इंस्टा पर शेयर किया है. कैप्शन लिखा है- स्टाइलिंग- मैं नैचुरल हूं.
ओपन कर्ली हेयर में निया शर्मा कूल लग रही हैं. निया शर्मा की ये ब्रालेस तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर टेंपरेचर हाई किया हुआ है. निया शर्मा का किलर एटिट्यूड तस्वीरों में साफ नजर आता है.
निया शर्मा को उनकी ग्लैमरस इमेज के लिए जाना जाता है. उनकी बोल्ड और खूबसूरत तस्वीरों को खूब लाइक और शेयर किया जाता है. निया शर्मा अपनी इन तस्वीरों में टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखती हैं.
निया शर्मा को उनकी बोल्ड और रिवीलिंग तस्वीरों के लिए अक्सर ट्रोल भी किया जाता है. लेकिन निया को हेटर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है. निया ने कई दफा अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर कर हेटर्स की बोलती बंद की है.
निया शर्मा टीवी टाउन की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रियों में शामिल हैं. निया जितनी स्टाइलिश हैं उतनी ही बेहतरीन अदाकारा भी हैं. निया शर्मा अपने लुक्स की तरह रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकतीं.
PHOTOS: NIA SHARMA INSTAGRAM