टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने हाल ही में मुंबई में अपना सपनों का घर बनवाया है. वहीं से निया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें निया के रूम की एक झलक दिखाई दे रही है. तस्वीर में निया बैड पर लेटे टीवी देख रही हैं.
निया का रूम वाकई काफी स्पेशल है. उन्होंने अपने रूम में ग्लास लगाया हुआ है. जहां से मुंबई शहर दिखाई दे रहा है. वहीं इस ग्लास के जरिए निया सनराइज और सनसेट का लुफ्त उठा सकती हैं. शेयर की हुई तस्वीर में निया के टोन्ड लैग्स नजर आ रहै हैं, हालांकि उन्होंने अपना फेस रिवील नहीं किया है.
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल निया शर्मा अपनी कातिलाना आदाओं से फैंस को अपना दीवाना बनाए रहती हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी देखते बनती हैं. निया भी अपने फैंस का पूरी तरह ध्यान रखती हैं. आए दिन अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर कर निया शर्मा फैंस को ट्रीट देती रहती हैं.
ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न निया हर आउटफिट में अपना जलवा बिखेर देती हैं. हाल ही में निया ने ब्लू कलर का लहंगा पहने तस्वीरें शेयर की हैं. लहंगे के साथ गले में सिलवर नैकलेस पहने निया ने अपने लुक को कंम्प्लीट किया है.
फैशन क्वीन निया की यह तस्वीरें फैंस पर कहर बरपा रही हैं. वहीं निया ने इस ड्रेस के साथ येलो नेल्स को भी फ्लॉन्ट किया है. खुले बालों के साथ निया का मेकअप भी ऑन पॉइंट है. निया का यह लहंगा ADHYA डिजाइनर द्वारा डिजाइन किया गया है. और निया ने पहना सिलवर नैकलेस हाउस ऑफ शिखा से लिया है.
निया हाल ही में बिग बॉस 15 में भी नजर आई थीं. कंटेस्टेंट का उत्साह बढ़ाने निया ने सभी से ढेर सारी बातें की और उनके साथ गेम भी खेला. साथ ही निया फिलहाल अपने गाने दो घूंट को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं.
दो घूंट गाने में निया ने अपनी अदाओं के साथ डांस कर फैंस का दिल जीता है. जिसमें निया हैवी मेकअप के साथ व्हाइट आउटफिट में नजर आई थी, और खास कर की उनकी नथनी ने फैंस का ध्यान उनकी ओर खींच लिया था.
Photos: Instagram