निमकी मुखिया फेम एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अमित सिंह संग 7 साल रिलेशन में रहने के बाद उन्होंने मूव ऑन करने का फैसला लिया है. अब एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बारे में बात की है.
ETimes से बातचीत में उन्होंने कहा- 'लोगों ने माना कि मैं खुश थी, लेकिन केवल मैं जानता थी कि मेरे रिश्ते में कोई स्थिरता नहीं थी.'
'एक दिन हम साथ होते थे और दूसरे दिन हम साथ नहीं होते थे. मैं डिप्रेशन की स्थिति में चली गई और सात साल के बाद ये एक अच्छे नोट पर खत्म नहीं हुआ.'
आगे उन्होंने कहा- 'मैंने चीजें ठीक करने की कोशिश की, लेकिन एक प्वॉइंट पर मैं समझ गई कि एक इंसान किसी को एक निश्चित तरीके से रहने या व्यवहार करने के लिए फोर्स नहीं कर सकता. इस तथ्य को स्वीकार करना कि जीवन उस व्यक्ति के बिना बेहतर है, मुश्किल है.'
आगे उन्होंने कहा- 'मेरे माता-पिता और दोस्त मेरे लॉ फेज के दौरान मेरे साथ थे. यहां तक कि मेरे आखिरी शो निमकी मुखिया के सदस्य मेरे साथ एक चट्टान की तरह खड़े थे, जब मैं इस सब से गुजर रही थी.'
'मुझे लगता है कि सही लोगों के साथ होने से बहुत फर्क पड़ता है. अब मैं पहले से अच्छा कर रही हूं.'
बता दें कि भूमिका निमकी मुखिया नाम के शो में मुख्य किरदार में नजर आई थीं. इस शो से उन्हें खूब नेम-फेम मिला. सीरियल स्टार भारत पर ऑन एयर हुआ था. फरवरी 2020 में शो ऑफ एयर हो गया.
फोटोज- भूमिका गुरुंग इंस्टाग्राम