Advertisement

टीवी

पवित्रा पुनिया बिग बॉस में मेरी नकल कर रही, अच्छा हुआ उनसे रिश्ता टूटा- पारस

विशाल शर्मा
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • 1/10

पारस छाबड़ा और पवित्रा पुनिया एक वक्त एक-दूजे को डेट कर चुके हैं. लेकिन ब्रेकअप के बाद से ही वे एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं. पवित्रा बिग बॉस 14 का हिस्सा हैं. शो में पवित्रा का गेम देखने के बाद पारस ने उनपर निशाना साधा है. पारस का कहना है कि पवित्रा गेम शो में उनकी नकल कर रही हैं.

 

(रिपोर्ट- विशाल शर्मा)

  • 2/10

पारस छाबड़ा ने आज तक से खास बातचीत की. जहां उन्होंने पवित्रा और सीजन 14 के बारे में बहुत सी बातें कहीं. गौर करने वाली बात ये है कि बिग बॉस 14 सीजन 13 की तरह सुर्खियां बटोरने में फेल साबित हुआ है. पारस ने इस पर भी रिएक्ट किया है. 

  • 3/10


पारस ने पवित्रा पर बोलते हुए कहा- उन्होंने घर में जाने से पहले बहुत सारी चीजें बोली हैं मेरे बारे में. वह उनकी गलतफहमी है. मैं एक बात कहना चाहूंगा कि अच्छा हुआ मैंने रिश्ता पवित्रा से खत्म कर दिया. पवित्रा बिग बॉस में मेरी नकल कर रही है. वहीं निक्की तंबोली माहिरा शर्मा की नकल कर रही है.

Advertisement
  • 4/10

पारस छाबड़ा ने कहा कि सीजन 14 में सिद्धार्थ शुक्ला को देखकर ऐसा लगता है कि वे अभी भी बिग बॉस 13 ही देख रहे हैं. हालांकि सिर्फ पारस ही नहीं कई सेलेब्स और बिग बॉस के फैंस भी ऐसा ही सोचते हैं.
 

  • 5/10

बकौल पारस, घर में कोई भी अपना पक्ष नहीं रख रहा है. सभी लोग गिव अप कर रहे हैं. कोई भी अपना पक्ष रखने के लिए फाइट नहीं कर रहा है. सभी लोग अपनी असल चेहरा छुपा कर रखे हुए हैं.
 

  • 6/10

निशांत मलकानी को पारस छाबड़ा ने नसीहत दी है कि अच्छी बॉडी है तो घर मैं क्यों नही लड़की के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ा रहे हैं. उससे अच्छा कंटेंट मिलेगा. लेकिन वहां पर निशांत पूरी तरह टाइम खराब कर रहे हैं.
 

Advertisement
  • 7/10

पारस को रुबीना दिलैक और अभिनव की जोड़ी अच्छी लगती है. पारस बोले- अभिनव बड़े ही जुुनूनी हैं और रुबीना अच्छी खिलाड़ी हो सकती हैं. ऐजाज खान डरे हुए से लग रहे हैं. वे अभी तक पूरी तरह खुले नहीं हैं.

  • 8/10

पारस के मुताबिक, जब से सीनियर्स घर में गए हैं बाकी घरवाले कठपुतली बन गए हैं. वे अपना फैसला नहीं ले पा रहे हैं. जो सीनियर बोले वहीं कर रहे हैं. उनके साथ गेम खेलना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि ये होता है गेम.

  • 9/10

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद पारस अब एक निर्माता बन गए हैं. पारस ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है. अब वे  माहिरा शर्मा के साथ म्यूजिक वीडियो बना रहे हैं. आने वाले दिनो मैं पारस वेब सीरीज और फिल्म बनाने का प्लान कर रहे हैं.

Advertisement
  • 10/10

पारस और माहिरा भी बिग बॉस के घर में जा सकते हैं. उनकी अभी बात चल रही है बिग बॉस के प्रोडक्शन हाउस से. अगर वे घर में जाएंगे तो अपना अलग गेम खेलेंगे.

Advertisement
Advertisement