पारस छाबड़ा और पवित्रा पुनिया के बीच इन दिनों जुबानी जंग चल रही है. बिग बॉस में जाने से पहले पवित्रा ने पारस संग रिश्ते को अपने सबसे बड़ी गलती बताया था. इसी के बाद से पारस पवित्रा को लेकर तीखे हमले कर रहे हैं.
पिछले दिनों बिग बॉस के एक एपिसोड में पवित्रा की एजाज संग करीबियां देखने को मिली थी. पवित्रा ने रुबीना संग बातचीत में कहा था कि वे एजाज को पसंद करती हैं. लेकिन दोनों का रिश्ता शो में आगे बढ़ पाता इससे पहले उनके बीच दरार आ गई.
अब पवित्रा-एजाज की इन्हीं नजदीकियों और कनेक्शन पर पारस छाबड़ा ने कमेंट किया है. एक इंटरव्यू में पारस ने कहा- अगर ये लव एंगल निकल रहा है तो मैं एजाज भाई के लिए दुआ करूंगा कि भाई इसकी जिंदगी सही रहे. वरना इसकी जिंदगी बर्बाद होने वाली है.
पारस ने कहा- एजाज एक अच्छे एक्टर हैं. उन्होंने टीवी पर कई अच्छे शोज में काम किया है. इसलिए मुझे लगता है कि एजाज को पवित्रा जैसे इंसानों से दूर रहना चाहिए.
पारस ने कहा कि पवित्रा का नाम पवित्रा बिल्कुल गलत है क्योंकि वे पवित्र तो बिल्कुल भी नहीं है. उनका नाम उनके नेचर की वजह से अपवित्र होना चाहिए.
बकौल पारस, बिग बॉस में जाने से पहले पवित्रा ने बहुत सारी मेरे बारे में बकवास की. पवित्रा ने मुझे धोखेबाज कहा था लेकिन बिग बॉस हाउस में उन्होंने खुद स्वीकारा कि वे पारस को डबल डेट कर रही थीं. वो कैसी लड़की हैं?
''मैंने कभी ब्रेकअप की वजह का खुलासा नहीं किया था. लेकिन पवित्रा मुझे डबल डेट कर रही थी. इसलिए हमारा रिश्ता खत्म हुआ था. साथ ही पवित्रा शादीशुदा भी थी. शादी में होते हुए क्यों तुम्हें दूसरे रिश्ते में रहने की जरूरत है.''
पारस को बिग बॉस हाउस में पवित्रा का गेम बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. पारस का कहना है कि पवित्रा उनकी नकल कर रही हैं.
पारस ने दावा किया था कि पवित्रा ने उनके साथ डेटिंग करते वक्त अपनी शादी के बारे में छुपाया था. इसके बारे में पारस को उनके पति के मैसेज से पता चला था.
पारस ने कहा था- ये काफी शॉकिंग था जब पवित्रा के पति ने मुझे मैसेज किया और कहा- तुम दोनों एक-दूसरे के साथ रह सकते हो जितना चाहो लेकिन तब जब मैं पवित्रा को तलाक दे दूं.