Advertisement

टीवी

पवित्रा-एजाज खान के रिश्ते पर बोले पारस छाबड़ा- भगवान उसका भला करें

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस 14 में सभी कंटेस्टेंट्स के कनेक्शंस पहले ही घर में प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन कल के एपिसोड में हमने देवोलीना के कनेक्शन पारस छाबड़ा को प्रवेश करते हुए देखा, जहां उनको देख सभी लोग बेहद खुश हुए और घर के सभी कंटेस्टेंट्स और कनेक्शंस ने उनका स्वागत किया. 
 

  • 2/8

बाद में शो में हमने पारस और राखी को एक दूसरे से बातचीत करते देखा, जहां राखी ने उनसे पूछा कि उनका और पवित्रा पुनिया का ब्रेकअप क्यों हो गया था? जिसपर पारस कहते हुए नजर आए कि उनके रिश्ते को खत्म हुए लगभग 2-3 साल हो चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने राखी को ब्रेकअप के पीछे का कारण बताया.
 

  • 3/8

पारस छाबड़ा ने कहा, "पवित्रा तब भी शादीशुदा थीं, जब वह मुझे डेट कर रही थी. मुझे उनकी शादी के बारे में तब पता चला, जब उनके पति ने मुझसे बात करने की कोशिश की." 

Advertisement
  • 4/8

उन्होंने आगे कहा, 'उनके पति ने मुझे टैक्स्ट किया एक दिन और बोला, जितनी फोटो डालनी है डाल लो, लेकिन उससे बोलो कि तलाक ले ले. पारस ने बताया कि उन्हें इस बात से काफी झटका लगा कि 'बिग बॉस 14' में एंट्री से पहले पावित्रा ने उनके खिलाफ काफी कड़वी बातें बोली.

  • 5/8

पारस ने बताया इसी वजह से वह मीडिया में उनके बारे में बोलने के लिए तैयार हुए हैं. अपनी इस बातचीत के समय पारस ने राखी से कहा कि वह एजाज के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं"
 

  • 6/8

पारस कि बात सुन राखी काफी हैरान नजर आईं. जिसके बाद वे बोलती हैं 'अरे वो तो बेचारा सपने देख के बैठा है शादी के.' इस पर पारस बोलते हैं, 'वो ही तो मैं सोचता हूं. भगवान उनका भला करे.'

Advertisement
  • 7/8

आपको बता दें कि पवित्रा पुनिया ने E-Times को दिए एक इंटरव्यू में अपने और एजाज के रिश्ते को लेकर खुलासा किया था जहां उन्होंने कहा, "हमारी एक दूसरे के लिए फीलिंग्स वास्तविक हैं और जो भी है वो सच्चाई है. हमें अपने रिश्ते पर काफी यकीन है और हम इसे धीरे-धीरे आगे बढ़ाएंगे."

  • 8/8

वहीं एजाज ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. पवित्रा बेहद ही अच्छी इंसान हैं. वह बहुत केयरिंग है. सबसे बड़ी बात जब वह मुझे छूती है तो मैं काफी शांत महसूस करता हूं."खबरों की मानें तो एजाज खान दोबारा बिग बॉस 14 में नजर आएंगे."

Advertisement
Advertisement