बिग बॉस सीजन 13 के जरिए लोकप्रियता हासिल करने वाले पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को फैन्स का भरपूर प्यार मिलता है. देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में भी उनकी केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी.
उसी केमिस्ट्री की वजह से ही बिग बॉस खत्म होते ही दोनों माहिरा और पारस को काफी सारा काम मिलने लगा. दोनों ने साथ में कई म्यूजिक वीडियो में काम किया.
अब पारस-माहिरा का एक और गाना रिलीज हो गया है. रोमांटिक ट्रैक तो कई सारे बना दिए गए हैं,लेकिन रिलीज किया गया ये नया गाना अलग है. ये सिर्फ प्यार के परवान चढ़ने की कहानी नहीं है.
गाने का नाम कमाल करते हो रखा गया है. इस गाने में प्यार की बनती-बिगड़ती दास्तान को दिखाया गया है. पारस और माहिरा पल में झगड़ते दिख रहे हैं तो दूसरे ही पल एक दूसरे से गहरा प्यार कर बैठते हैं.
कमाल करते हो को अफसाना खान ने अपनी आवाज दी है. उनकी आवाज में ये म्यूजिक वीडियो दिल को छू देने वाला बन गया है. फैन्स का रिएक्शन देख भी यहीं लग रहा है कि एक बार फिर पारस-माहिरा ने बढ़िया कनेक्शन बना लिया है.
कमाल करते हो से पहले रिंग और बारिश में भी पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिली थी. दोनों ही गानों सोशल मीडिया पर लंबे समय तक ट्रेंड करते रहे थे.
वैसे पारस और माहिरा के रिलेशन की बात करें तो वे अपने आप को सिर्फ अच्छा दोस्त ही बताते हैं. शो में भी दोनों ने पूरे समय एक-दूसरे का साथ निभाया था.
(INSTAGRAM)