Advertisement

टीवी

पटियाला बेब्स को-स्टार्स का री-यूनियन, परिधि शर्मा-अनिरुद्ध दवे से मिलीं अशनूर कौर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST
  • 1/8

टीवी शो पटियाला बेब्स काफी पॉपुलर हुआ था. शो की स्टोरीलाइन फैंस को काफी पसंद आई थी. शो में परिधि शर्मा, अनिरुद्ध दवे और अशनूर कौर लीड रोल में थे.अब तीनों लंबे समय के बाद मिले हैं. 

  • 2/8

सोशल मीडिया पर स्टार्स ने री-यूनियन की तस्वीरें शेयर की हैं. तीनों एक क्राइम शो के लॉन्च में मिले. इस क्राइम शो को अनिरुद्ध प्रोड्यूस कर रहे हैं. 

  • 3/8

अशनूर ने पार्टी की फोटोज शेयर करते हुए लिखा-लॉन्च के लिए बधाई अनिरुद्ध दवे भैया. बेस्ट विशेज. #AboutLastNight #LaunchParty. परिधि शर्मा और अनिरुद्ध दवे से लंबे समय बाद मिलकर काफी अच्छा लगा. #PatialaBabes #Season1 #SmallReunion. 
 

Advertisement
  • 4/8


फोटोज में अशनूर ने परिधि और अनिरुद्ध के साथ कई पोज भी दिए हैं. इस री-यूनियन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. सभी स्टार फोटो में शानदार लग रहे थे.

  • 5/8

परिधि जहां ऑरेंज कलर की ड्रेस में खूबसूरत दिखीं. वहीं अशनूर ने लॉन्च पार्टी के लिए ब्लू कलर को चुना. वो वनपीस ड्रेस में स्टनिंग दिखीं. अनिरुद्ध दवे सूट-बूट में नजर आए.

  • 6/8


बता दें कि परिधि और अशनूर काफी क्लोज हैं. शो पटियाला बेब्स में परिधि अशनूर की मां के रोल में थीं. दोनों का मदर-डॉटर बॉन्ड खूब चर्चा में रहा था.

Advertisement
  • 7/8

शो की बात करें तो ये नवंबर 2018 में शुरू हुआ था. 2019 अक्टूबर में मेकर्स ने शो में 5 साल का लीप लाने का डिसाइड किया. जिसके बाद परिधि और अनिरुद्ध शो से बाहर हो गए.
 

  • 8/8

सौरभ जैन रान ने शो में एंट्री ली. शो में वो अशनूर के अपोजिट रोल में थे. मार्च में कोरोना वायरस की वजह से शो की शूटिंग बंद हो गई थी. अप्रैल में मेकर्स ने शो को बंद करने का निर्णय ले लिया था.

Advertisement
Advertisement