जहां वेलेंटाइन्स डे प्यार करने वालों के लिए बेहद खास दिन है, वहीं टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे के लिए भी यह दिन हमेशा के लिए यादगार रहने वाला है. दरअसल, पटियाला बेब्स फेम एक्टर अनिरुद्ध दवे पापा बन गए हैं. उन्होंने पत्नी शुभी आहूजा संग एक फोटो शेयर कर पिता बनने की खुशखबरी साझा की है. इसी के साथ उन्होंने बेटे का नाम और दोनों मां-बच्चे की सेहत की जानकारी भी दी है.
अनिरुद्ध दवे ने शुभी के साथ फोटो शेयर कर लिखा- 'दिन खास है, इश्क करने वालों का दिन है, मोहब्बत हो, सब जगह प्यार हो, दोस्ती हो, कोई दुश्मन ना हो, बेटा ऐसे रहना कि सबको तुमसे इश्क हो, मेरा अंश हो तुम anishq हो'. शायराना अंदाज में अनिरुद्ध ने बेटे का नाम भी बताया और उसे आशीर्वाद भी दिया.
उन्होंने आगे लिखा- 'मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं. बेटा हुआ है. उफ्फ्फ लव यू बच्चा...स्वगत है और सुनो मैं भी बच्चा रहूंगा हमेशा..कंपीट करके देख लेना...हाहा चल तुम्हें जीतने दूंगा...तुम इस पोस्ट को देखकर हमेशा खुश होगे...हाहा पापा तुमसे प्यार करते हैं'.
अनिरुद्ध ने अपने इस पोस्ट में पापा शब्द की अहमियत और बच्चे को जन्म देने वाली एक महिला को सुपरहीरो बताया है. वे लिखते हैं- 'मैं पापा शब्द से बहुत प्यार है, वे बच्चे के हीरो होते हैं...मुझे भी उनमें से एक बनना है, पर हां मेरा यह नजरिया बस एक रात में बदल गया जब मैं लेबर रूम में गया. उसे में शब्दों में बता नहीं कर सकता. मांएं असली हीरो होती हैं..शुक्रिया @shubhiahuja'.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अनिरुद्ध ने बेटा होने की खुशी को जाहिर किया है. वे कहते हैं- 'अभी मुझमें अलग-अलग भावनाएं हैं. मैं बहुत खुश हूं साथ ही इमोशनल भी. कुछ ऐसा जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता. मैंने जिंदगी में पहली बार लेबर रूम देखा और एहसास हुआ कि किसी नई जिंदगी को दुनिया में लाने के लिए कोई पुरुष इतनी ताकत नहीं लगा सकता या इतना दर्द नहीं बर्दाश्त कर सकता. यह सिर्फ एक मां ही बता सकती है. मैं बहुत खुश हूं कि मां और बच्चा दोनों बिल्कुल ठीक हैं'.
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में अनिरुद्ध ने बच्चे के आने के बाद के प्लान पर चर्चा की थी. उन्होंने कहा कि कैसे टीवी पर वह कई रोल्स निभा चुके हैं लेकिन अब उनका अपने बच्चे के लिए रियल लाइफ हीरो बनने का समय आ गया है. उन्होंने कहा था 'शुभी और मैं हम दोनों ही इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि हमारे बच्चे को हर तरह की बेस्ट सुविधा और आराम मिले. जाहिर है कि बहुत सी बातें हमें तब पता चलेंगी जब बेबी हमारी बाहों में होगा.'
बता दें कि अनिरुद्ध ने अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में नजर आएंगे. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल राजकुमार आर्यन से की थी. इसके बाद उन्हें वो रहने वाली महलों की, फुलवा और रुक जाना नहीं में भी देखा गया. अनिरुद्ध को इंडस्ट्री में पहचान सीरियल पटियाला बेब्स में इंस्पेक्टर हनुमान सिंह का किरदार निभाने के बाद मिली. उन्हें कुछ फिल्मों में भी देखा जा चुका है.
अनिरुद्ध और शुभी ने नवंबर 2015 में जयपुर में शादी की थी. शुभी भी एक टीवी एक्ट्रेस हैं. वे यारों का टशन और बड़ी देवरानी सीरियल में नजर आ चुकी हैं.
Photos: @aniruddhdave_official