Advertisement

टीवी

पवित्रा पुनिया कब कर रही हैं एजाज खान संग शादी? एक्ट्रेस ने बताया

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • 1/10

टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में एजाज खान और पवित्रा पुनिया के बीच प्यार, टकरार और दोस्ती बखूबी देखने को मिली. शो से बाहर आने के बाद दोनों साथ आए. खुलकर अपने प्यार का इजहार एक-दूसरे से किया. 

  • 2/10

दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें हैं. इसके साथ ही शादी करने की भी बातें हो रही हैं. जबसे दोनों ने साथ होने की बात को कन्फर्म किया है, फैन्स पूछ रहे हैं कि आखिर ये शादी कब कर रहे हैं?

  • 3/10

हाल ही में पवित्रा पुनिया ने इस बात से पर्दा उठाते हुए बयान जारी किया है. इस साल के अंत में दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, इस बात पर पवित्रा ने कहा कि अभी दोनों शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/10

पवित्रा ने आगे कहा कि पहले हम दोनों ही सेटल होना चाहते हैं, बच्चे और बाकी की चीजों के लिए पहले दोनों आर्थिक तौर पर मजबूत होना चाहते हैं. 

  • 5/10

ईटाइम्स के मुताबिक पवित्रा पुनिया ने पैपराजी से बात करते हुए कहा, “मेरी जिस दिन शादी होगी उस दिन मैं कार्ड सबसे पहले तुम लोगों को दूंगी.” 

  • 6/10

कुछ समय पहले एजाज खान ने भी शादी की बात पर बयान दिया था. एजाज खान का कहना था कि शादी के लिए अभी उन्हें काफी पापड़ बेलने हैं.

Advertisement
  • 7/10

ईटाइम्स संग बातचीत में एजाज खान ने कहा था कि अभी बहुत पापड़ बेलने हैं शादी के लिए. शादी इंशा अल्लाह होगी और बहुत सही वक्त पर होगी. फिंगर्स क्रॉस्ड, अगर सभी चीजें अच्छी होती हैं तो मैं और पवित्रा जल्द ही शादी करेंगे.

  • 8/10

मालूम हो कि पवित्रा पुनिया और एजाज खान शादी करने से पहले एक-दूसरे के परिवार को भी अच्छी तरह जानना चाहते हैं.

  • 9/10

पवित्रा साल 2009 में शो स्प्लिट्सविला में नजर आई थी. उन्होंने एकता कपूर के शो ‘ये है मोहब्बतें’ में निधि का रोल निभाया था. पवित्रा, ‘होंगे जुदा ना हम’, ‘कवच: काली शक्तियों से’, ‘डायन’ जैसे फेमस शोज में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
  • 10/10

इसके अलावा वह पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. इनकी ‘बिग बॉस 13’ फेम पारस छाबड़ा संग अफेयर और ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में रही थीं.

Advertisement
Advertisement